एयर इंडिया और इंडिगो की फ्लाइट को बम की धमकी

सभी की कराई जा रही इमरजेंसी लैंडिंग

0 32

नई दिल्ली। भारतीय एयरलाइंस को लगातार फर्जी बम धमकी कॉल मिल रही हैं, जिससे उड़ानों में देरी और डायवर्शन हो रहे हैं। एयर इंडिया और इंडिगो को कई धमकी भरी कॉल मिली हैं। सुरक्षा एहतियात के तहत, फ्लाइट्स की जांच और डायवर्टिंग की जा रही है।

भारतीय एयरलाइंस को फर्जी बम की धमकी के कॉल आना बंद नहीं हो रहे हैं। शुक्रवार देर रात से अब तक एयर इंडिया को 3 और इंडिगो को 5 धमकी भरी कॉल आई हैं। पिछले 15 घंटे में भारतीय एयरलाइंस को करीब आठ धमकी भरे संदेश मिले हैं। इन धमकियों के कारण उड़ानों में देरी हुई है और कई फ्लाइट्स को दूसरे एयरपोर्ट पर डायवर्ट करना पड़ा है।
इस हफ्ते भारतीय एयरलाइंस का इंटरनेशनल और डोमेस्टिक फ्लाइट्स के लिए इस तरह के 40 से ज्यादा फर्जी धमकी भरे संदेश आ चुके हैं। इन धमकियों से एयरलाइंस कंपनी, सुरक्षा एजेंसियों और यात्रियों में चिंता का माहौल है। एयरलाइंस ने इन धमकियों को गंभीरता से लेते हुए सभी जरूरी सावधानियां बरती हैं।

एयरलाइन ने कहा, ‘हमारे यात्रियों और क्रू की सुरक्षा और बचाव हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है और हम संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और दिशानिर्देशों के अनुसार सभी आवश्यक सावधानियां बरत रहे हैं।’

त्योहारी सीजन में फ्लाइट में बम की धमकी वाले कॉल्स जैसे आम हो गए हैं । हर दिन इस तरह की खबरें सामने आ रही हैं। सोमवार से अब तक 70 से अधिक फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। आज सुबह एयर इंडिया एक्सप्रेस और विस्तारा एयरलाइन को भी बम की धमकी दी गई है। दरभंगा-दिल्ली स्पाइसजेट में भी बम होने की धमकी मिली। बोर्डिंग हो जाने के बाद सभी यात्रियों को फ्लाइट से उतारा जा रहा हैं।

DGCA सभी कॉल्स पर लगातार नज़र बनाए हुए है। मंत्रालय और विभागों के बीच इंटरनल कंम्युनिकेशन और डीटेल्स शेयरिंग की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.