महाराष्ट्र के मंत्री माणिकराव कोकाटे से कृषि मंत्रालय छिना

0 45

महाराष्ट्र । 01 अगस्त 25। महाराष्ट्र के मंत्री माणिकराव कोकाटे से कृषि मंत्रालय छीनकर उन्हें खेल और युवा कल्याण, अल्पसंख्यक विकास मंत्रालय सौंपा गया है। दरअसल, कोकोटे का एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें वे मानसून सत्र के दौरान महाराष्ट्र विधान परिषद में मोबाइल पर रमी गेम खेलते दिख रहे थे।

वे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के कोटे से मंत्री हैं। मामले में उपमुख्यमंत्री और NCP प्रमुख अजित पवार ने 24 जुलाई को कहा था कि कोकाटे से आमने-सामने बैठक होगी, जिसमें उनके पक्ष को सुना जाएगा। उसके बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा।

इसके बाद पवार ने गुरुवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की थी। इसके बाद कुछ ही घंटों बाद यह कार्रवाई हुई। अब कृषि मंत्रालय की जिम्मेदारी दत्तात्रय भरणे को दी गई है। भरणे पुणे जिले की इंदापुर सीट से NCP विधायक हैं। वहीं, कोकाटे नासिक जिले की सिन्नर सीट से विधायक हैं।

विपक्ष ने बर्खास्तगी की मांग की थी NCP (SP) की सांसद सुप्रिया सुले ने मामले में कहा था कि राज्य में बीते तीन महीनों में करीब 750 किसानों ने आत्महत्या की है। ऐसे गंभीर समय में कृषि मंत्री का सदन में बैठकर मोबाइल गेम खेलना शर्मनाक है।

रोहित पवार ने कहा था- किसानों के खेतों में आओ महाराज NCP (SP) के विधायक रोहित पवार ने भी मंत्री पर निशाना साधा था। उन्होंने वायरल वीडियो को X पर शेयर करते हुए लिखा, ‘महाराष्ट्र में रोजाना औसतन 8 किसान आत्महत्या कर रहे हैं। फसल बीमा की समस्या हो, कर्जमाफी हो या फसलों के उचित दाम, सरकार का ध्यान कहीं नहीं है। लेकिन कृषि मंत्री के पास सदन के दौरान रम्मी खेलने का समय है।’

रोहित पवार ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सत्ता में बैठे लोग भाजपा की अनुमति के बिना कोई फैसला नहीं ले सकते। उन्होंने पूछा, ‘आखिर इन मंत्रियों को किसानों की आवाज कब सुनाई देगी? कभी गरीब किसानों के खेतों में भी आ जाओ महाराज।

Leave A Reply

Your email address will not be published.