करूर में भगदड़ की घटना पर राज्य सरकार सख्त, जांच कमेटी गठित

0 76

तमिलनाडु । 29 सितम्बर 25 । तमिलनाडु के करूर जिले में हाल ही में हुई भगदड़ की घटना ने पूरे राज्य को हिला दिया है। इस दुर्घटना में कई लोगों की जान गई और दर्जनों घायल हुए। घटना के बाद राज्य सरकार ने तुरंत संज्ञान लेते हुए उच्च-स्तरीय जांच कमेटी का गठन किया है। कमेटी को तय समय सीमा में अपनी रिपोर्ट पेश करने और जिम्मेदारियों की पहचान करने का निर्देश दिया गया है।

करूर भगदड़ की जांच रिटायर्ड हाईकोर्ट जस्टिस अरूणा जगदीशन की अध्यक्षता वाली कमेटी को सौंपी गई है। सोमवार को रिटा. जस्टिस करूर सिविल अस्पताल पहुंचीं। घायलों की हाल जाना।

वहीं, CM स्टालिन ने आज कहा कि कमेटी की जांच रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही राजनीतिक दलों और अन्य संगठनों के आयोजित पब्लिक इवेंट्स (रैली-सभा) के लिए नए नियम बनाए जाएंगे।

सोमवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने NDA के 8 सदस्यीय दल का गठन किया। जो करूर का दौरा करेगा। मथुरा सांसद हेमा मालिनी को दल का कन्वीनर बनाया गया है। अनुराग ठाकुर, तेजस्वी सूर्या भी इसमें शामिल हैं।

तमिल एक्टर विजय की पॉलिटिकल पार्टी TVK की चुनावी रैली में 27 सितंबर का शाम भगदड़ मची थी। अब तक 41 लोगों की मौत हो चुकी है। मृतकों में 18 महिलाएं, 13 पुरुष और 10 बच्चे शामिल हैं। 95 लोग घायल हैं, जिनमें से 51 ICU में भर्ती हैं।

केंद्रीय मंत्रियों का करूर दौरा, पीड़ित परिवारों से मिले

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री एल. मुरुगन ने आज करूर के वेलुसामीपुरम का दौरा किया। यहीं पर भगदड़ मची थी। इसके बाद अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना।

दोनों पुथुर गांव पहुंचे। यहां के पांच लोगों की भगदड़ में हुई। इधर, रविवार रात एक्टर विजय के नीलांकरई स्थित घर को बम से उड़ाने की धमकी मिली। चेन्नई पुलिस को कॉल पर बताया गया कि घर में बम रखा है।

28 सितंबर: एक्टर विजय के घर को बम से उड़ाने की धमकी रविवार रात एक्टर विजय के नीलांकरई स्थित घर को बम से उड़ाने की धमकी मिली। चेन्नई पुलिस को कॉल कर बताया गया कि घर में बम रखा है। पुलिस ने तुरंत एक्टर के घर की सुरक्षा बढ़ाई और बम स्क्वॉड ने तलाशी ली। हालांकि, अब तक विस्फोटक मिलने की खबर नहीं है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.