शाहरुख खान पर मानहानि केस की सुनवाई: कोर्ट में बढ़ी कानूनी जंग

0 23

नई दिल्ली । 26 सितम्बर 25 । बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार फिल्मों की वजह से नहीं, बल्कि कानूनी विवाद के कारण। उन पर दर्ज मानहानि (Defamation) केस की सुनवाई अब अदालत में चल रही है।

शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस के खिलाफ IRS अधिकारी समीर वानखेड़े की मानहानि की याचिका पर आज दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। समीर वानखेड़े ने आरोप लगाया है कि शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस की सीरीज बैड्स ऑफ बॉलीवुड, जिसे उनके बेटे आर्यन खान ने डायरेक्ट किया है के जरिए उनकी छवि बिगाड़ी गई है। कोर्ट ने समीर वानखेड़े से सवाल किया है कि ये याचिका दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई योग्य कैसे होती है। कोर्ट ने उन्हें याचिका में संशोधन करने का समय दिया है।

सुनवाई के दौरान समीर वानखेड़े की तरफ से आए सीनियर एडवोकेट संदीप सेठी ने तर्क दिया कि सीरीज बैड्स ऑफ बॉलीवुड दिल्ली सहित देशभर के कई शहरों में देखी जा रही है, लेकिन समीर वानखेड़े की मानहानि दिल्ली में हुई है।

2 करोड़ रुपए के मुआवजे की मांग की है

समीर वानखेड़े ने गुरुवार को शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस और नेटफ्लिक्स के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करते हुए 2 करोड़ रुपए के मुआवजे की मांग की है। उन्होंने कहा कि वो ये रकम टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल में कैंसर के मरीजों को दान करेंगे। उन्होंने आरोप लगाए हैं कि आर्यन खान की डायरेक्टोरियल डेब्यू सीरीज में उनसे प्रेरित किरदार दिखाकर ड्रग के खिलाफ जांच करने वाले अधिकारियों की छवि बिगाड़ी जा रही है।

किस सीन पर हुआ विवाद?

दरअसल, सीरीज बॉलीवुड बैकड्रॉप पर बनी है। इसके पहले एपिसोड में दिखाया गया है बॉलीवुड सेलेब्स एक सक्सेस पार्टी का हिस्सा बने हैं, जिसके बाहर एक अधिकारी को ड्रग का सेवन कर रहे लड़के को गिरफ्तार करते दिखाया गया है। इस किरदार को समीर वानखेड़े से काफी मिलता-जुलता दिखाया गया है। सीरीज जारी होने के बाद सोशल मीडिया पर भी उस किरदार की तुलना समीर वानखेड़े से हुई थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.