राज्यसभा में CISF कमांडो बुलाने को लेकर हंगामा — विपक्ष का तीखा विरोध

0 115

नई दिल्ली । संसद मानसून सत्र के 12वें दिन भी विपक्ष का बिहार वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन मामले पर प्रदर्शन जारी है। लोकसभा और राज्यसभा में हंगामा हो रहा है। दोनों सदन 2 बजे तक स्थगित है। विपक्षी सांसदों की मांग है कि बिहार स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) पर चर्चा हो।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा में 1 जुलाई को CISF कमांडो को बुलाने का विवाद सदन में उठाया। उन्होंने कहा- विरोध करना हमारा अधिकार है। लोकतांत्रिक तरीके से विरोध करेंगे। भविष्य में कभी सिक्योरिटी पर्सन सदन में ना आए।

इसपर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, ‘विपक्ष का तरीका अलोकतांत्रिक और नियमों के खिलाफ है। ये सदन नहीं चलना चाहते हैं। विपक्ष में रहने का ट्यूशन मुझसे ले लो, क्योंकि आपको 30-40 साल तक विपक्ष में ही रहना है।’

सरकार मंगलवार को लोकसभा में नेशनल स्पोर्ट्स गवर्नेंस बिल, 2025 और नेशनल एंटी-डोपिंग एक्ट (अमेंडमेंट) बिल 2025 को पेश कर सकती है। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने सोमवार को कहा कि अगर विपक्ष इसी तरह कामकाज रोकता रहा तो सरकार को जरूरी बिल पास करवाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

11 दिनों में अब तक 2 दिन चर्चा हुई 21 जुलाई को शुरू हुए मानसून सत्र के बाद से संसदीय कार्यवाही करीब ठप रही है। बिहार में वोटरों के वेरिफिकेशन मामले पर विपक्षी पार्टियों ने हर दिन विरोध-प्रदर्शन किए। 11 दिनों के दौरान, सिर्फ 28 और 29 जुलाई को सदन में पूरे दिन की कार्यवाही चली। दोनों दिन, पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर दोनों सदनों में चर्चा हुई थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.