शिवसेना नेता संजय निरुपम बोले — “मुंबई में हाउसिंग जिहाद जारी”
मुंबई । 05 अगस्त 2025 । शिवसेना नेता संजय निरुपम ने मुंबई में ‘हाउसिंग जिहाद’ का आरोप लगाते हुए सरकार से जांच की मांग की है। उन्होंने मंगलवार को दावा किया कि मुंबई के कई इलाकों में मुस्लिम बिल्डर रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट के जरिए वहां से हिंदू परिवारों को हटाकर मुस्लिम परिवारों को घर दे रहे हैं।
उन्होंने कहा कि घरों का कोई धर्म नहीं होता, लेकिन मौजूदा हालात ने उन्हें यह मुद्दा उठाने को मजबूर किया है। संजय निरुपम ने सरकार से सभी मुस्लिम बिल्डरों की जांच करने की अपील की है ताकि मुंबई की पहचान को बचाया जा सके।
इससे पहले 19 जून को संजय निरुपम ने दावा किया था कि इन परियोजनाओं में 220 फ्लैट अवैध रूप से बनाए गए थे और विशेष रूप से मुस्लिम खरीदारों को बेचे गए। निरुपम ने कहा कि चंदीवाला एंटरप्राइजेज के खिलाफ शिकायत पहले ही उपमुख्यमंत्री और आवास मंत्री एकनाथ शिंदे को सौंपी जा चुकी है और जांच चल रही है।
निरुपम की ै 2 बड़ी बातें..
- जांच समिति को इन परियोजनाओं में ‘हाउसिंग जिहाद’ के पैटर्न का संकेत देने वाले सबूत मिले हैं और अंतिम रिपोर्ट जल्द ही तैयार हो जाएगी। चंदीवाला एंटरप्राइजेज ने जाली दस्तावेजों का उपयोग करके फ्लोर स्पेस इंडेक्स (FSI) को धोखाधड़ी से प्राप्त किया, जिसके परिणामस्वरूप कम से कम ₹660 करोड़ का घोटाला हुआ।
- इस साजिश में शामिल सभी लोगों की जांच होनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाने चाहिए। हालांकि, चांदीवाला एंटरप्राइजेज अकेला नहीं है। इनके जैसे मुंबई में करीब 20 से 25 अन्य बिल्डर हैं, जो मराठी लोगों से घर खरीदते हैं और पुनर्विकास के दौरान उन्हें विशेष रूप से मुसलमानों को बेचते हैं। उन्होंने मुंबई की सभी ऐसी परियोजनाओं की जांच करने की मांग की है।
निरूपम बोले- सनातन नहीं होता तो जितेंद्र आव्हाड ‘जित्तुद्दीन’ हो गए होते
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) के विधायक जितेंद्र आव्हाड के सनातन धर्म को लेकर दिए गए विवादास्पद बयान पर निरुपम ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि यदि सनातन धर्म नहीं होता तो आज जितेंद्र ‘जित्तुद्दीन’ हो गए होते। निरुपम ने सनातन को भारत की सभ्यता और संस्कृति का रक्षक बताया। NCP (शरद गुट) के विधायक जितेंद्र आव्हाड ने रविवार को कहा था कि सनातन धर्म ने भारत को बर्बाद कर दिया। सनातन धर्म नाम का कोई धर्म कभी था ही नहीं। इसकी विचारधारा विकृत है। हम हिंदू धर्म के अनुयायी हैं।