“राहुल बोले — कांग्रेस शासित राज्यों में जल्द ही जाति-जनगणना कराएंगे”

0 125

नई दिल्ली, 25 जुलाई 2025 । कांग्रेस सांसद राहुल गांधी शुक्रवार को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में पार्टी के OBC सेल की तरफ से आयोजित ‘भागीदारी न्याय सम्मेलन’ में शामिल हुए। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी कांग्रेस शासित राज्यों में जाति जनगणना, जनसंख्या का एक्स-रे कराएंगे।

राहुल ने कहा, ‘कांग्रेस पार्टी और मेरे काम में एक कमी रह गई। मुझे OBC वर्ग की जिस तरह से रक्षा करनी थी, मैंने नहीं की। 10-15 साल पहले मुझे OBC के मुद्दे गहराई से नहीं समझ आए थे। मुझे अगर उनके मुद्दे और परेशानियों का पता होता तो मैं उसी वक्त जातिगत जनगणना करवा देता।’

कांग्रेस सांसद ने कहा, ‘हम पहले जाति जनगणना नहीं करा सके। यह कांग्रेस की नहीं, मेरी गलती थी। मैं अब इसे सुधार रहा हूं। आप मेरी बहन प्रियंका से पूछिएगा कि अगर राहुल ने किसी काम के लिए मन बना लिया तो उस बात को वो छोड़ेगा या नहीं? मैं नहीं छोड़ने वाला।’

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़ने ने सम्मेलन में कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झूठों के सरदार हैं। झूठ बोलना उनका काम है। वे संसद में भी झूठ बोलते हैं। PM मोदी सिर्फ तकरीर (भाषण) करते रहते हैं। खुद कहते हैं कि मैं नॉन-बायोलॉजिकल हूं, मुझे भगवान ने भेजा है।’

खड़गे के भाषण की बातें…

  • अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 25 बार ये कहा कि मैंने भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर करवाया, लेकिन नरेंद्र मोदी जवाब नहीं दे रहे हैं। उनकी जुबान बंद क्यों है?
  • देश में जातिगत जनगणना कराना और आरक्षण में 50% की सीमा को ख़त्म करना हमारी मांग है। PM मोदी उन्हें आरक्षण नहीं देना चाहते, जो शैक्षणिक दृष्टि से पिछड़े हैं।

OBC सम्मेलन में सिद्धारमैया, बघेल सहित कई बड़े नेता पहुंचे कांग्रेस के ‘भागीदारी न्याय सम्मेलन’ में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, राजस्थान के पूर्व CM अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल, कांग्रेस नेता सचिन पायलट सहित अलग-अलग राज्यों से पार्टी के टॉप लीडर्स शामिल हुए।

सम्मेलन में सिर्फ रजिस्टर्ड प्रतिनिधियों को ही एंट्री दी गई थी। पार्टी की तरफ से राज्य और जिला स्तर पर OBC समिति सदस्यों को इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कहा गया था। इस सम्मेलन का मकसद देश के सभी OBC नेताओं को एक साथ लाकर काम करना और OBC मुद्दों पर नियमित वर्कशॉप आयोजित करना है।

इसमें हर राज्य की राजधानी में जाति सर्वेक्षण भी शामिल है। ताकि, पार्टी OBC समुदायों तक पहुंचना और चुनावी स्तरों पर अपनी विचारधारा पहुंचा सके।

देश में आजादी के बाद पहली बार जातिगत जनगणना होगी केंद्र सरकार ने 30 अप्रैल 2025 को जातिगत जनगणना कराने की घोषणा की थी। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मीडिया को बताया कि जातियों की गणना अब आने वाली मूल जनगणना में ही शामिल होगी।

देश में अब तक कुल 8 बार जातीय जनगणना हुई है। 1872 से 1931 के बीच 7 बार ब्रिटिशकाल में और एक बार 2011 में आजाद भारत में। हालांकि, 2011 की जातीय जनगणना के आंकड़े सार्वजनिक नहीं किए गए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.