प्रियंका बोलीं — “जज तय नहीं कर सकते कि कौन सच्चा भारतीय है”
नई दिल्ली । 05 अगस्त 2025 । कांग्रेस महा सचिव प्रियंका गांधी ने मंगलवार को संसद परिसर में कहा, ‘माननीय जजों का पूरा सम्मान रखते हुए मैं ये कहना चाहती हूं कि वे यह तय नहीं करते कि सच्चा भारतीय कौन है।’
उन्होंने कहा, ‘सरकार से सवाल पूछना विपक्ष के नेता का कर्तव्य है। मेरा भाई कभी भी सेना के खिलाफ नहीं बोलेगा, उनके प्रति सम्मान रखता है। भाई की बातों का गलत मतलब निकाला गया।’
इधर, संसद भवन में NDA संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने इसी मुद्दे पर कहा, ‘सुप्रीम कोर्ट की इससे बड़ी फटकार हो ही नहीं सकती है।’
दरअसल, प्रियंका का ये जवाब SC के राहुल के ‘सच्चे भारतीय’ होने पर उठाए सवाल पर आया। 4 अगस्त को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सेना पर की गई टिप्पणी मामले पर सुनवाई के दौरान SC ने नाराजगी जताई थी।
कोर्ट ने कहा था कि सच्चा भारतीय ऐसा नहीं कहेगा। आपको कैसे पता चला कि चीन ने भारत की 2000 वर्ग KM जमीन पर कब्जा कर लिया है।
दरअसल, 4 अगस्त को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सेना पर की गई टिप्पणी पर सुप्रीम कोर्ट ने नाराजगी जताई थी। कोर्ट ने कहा था- सच्चा भारतीय ऐसा नहीं कहेगा।
हालांकि, इस केस में लखनऊ की अदालत में उनके खिलाफ शुरू की गई कार्यवाही पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी।
इसी मामले में 29 मई को इलाहाबाद हाई कोर्ट ने राहुल गांधी की याचिका खारिज की थी। राहुल ने निचली अदालत से अपने खिलाफ जारी समन को चुनौती दी।
शिकायतकर्ता उदय शंकर श्रीवास्तव ने कहा था कि दिसंबर 2022 में भारत जोड़ो यात्रा में राहुल ने चीन के संदर्भ में भारतीय सेना पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।
जस्टिस दीपांकर दत्ता और एजी मसीह की बेंच ने उप्र सरकार और शिकायतकर्ता से तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।