कांग्रेस से सबसे अधिक नाराजगी दलित, पिछड़े और वंचित समाज को : पीएम

कांग्रेस के भीतर जो कलह मची है, उसे भी यहां के लोग देख रहे हैं

0 170

हरियाणा, हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी ने आज पलवल में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि हरियाणा में कांग्रेस के भीतर जो कलह मची है, उसे भी यहां के लोग देख रहे हैं। कांग्रेस से सबसे अधिक नाराजगी तो दलित, पिछड़े, वंचित समाज की है। दलित समाज ने भी ठान लिया है कि वो बाप-बेटे की राजनीति को चमकाने का मोहरा नहीं बनेंगे।

मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए यह आरोप भी लगाया कि कांग्रेस की नस-नस में भ्रष्टाचार दौड़ता है और यह ‘दलालों व दामादों’ की पार्टी बन गई है।

प्रधानमंत्री ने इस दौरान किसी का नाम नहीं लिया लेकिन उनका इशारा स्पष्ट तौर पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा और उनके बेटे दीपेंद्र सिंह हुड्डा की ओर था। कांग्रेस से दलितों की नाराजगी का इशारा विपक्षी पार्टी की वरिष्ठ नेता कुमारी सैलजा से था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.