“‘War 2’ ट्रेलर रिलीज—ऋतिक रोशन vs Jr. NTR, Kiara Advani का दमदार एक्शन!”

0 82

नई दिल्ली, 25 जुलाई 2025 ।  यशराज फिल्म्स की अपकमिंग स्पाई यूनिवर्स फिल्म ‘वॉर 2’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।

ट्रेलर करीब 2 मिनट 35 सेकेंड का है। फिल्म में ऋतिक रोशन एक बार फिर कबीर के रोल में नजर आ रहे हैं।

ट्रेलर में ऋतिक का किरदार अलग-अलग इमोशंस में नजर आ रहा है। फिल्म में उनके साथ जूनियर एनटीआर, कियारा आडवाणी और आशुतोष राणा भी अहम किरदारों में हैं।

फिल्म में बड़े एक्शन सीक्वेंस हैं, जिनमें ऋतिक और जूनियर एनटीआर के बीच सीधी भिड़ंत भी देखने को मिलेगी। ट्रेलर में ऋतिक और जूनियर NTR ने भगवद गीता का श्लोक बोला।

एक सीन में कबीर अपने पुराने साथी कैप्टन खालिद रहमानी को श्रद्धांजलि देते नजर आते हैं। खालिद का किरदार ‘वॉर’ में टाइगर श्रॉफ ने निभाया था।

फिल्म में पहली बार ऋतिक और कियारा आडवाणी की जोड़ी देखने को मिलेगी। दोनों की केमिस्ट्री ट्रेलर में अच्छी नजर आ रही है। ट्रेलर में कियारा एक्शन करती दिखीं, लेकिन उनकी स्क्रीन प्रेजेंस थोड़ी कम रही।

फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी के साथ यह ऋतिक की पहली फिल्म है। वहीं, इसे यशराज फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

‘वॉर’ सीरीज की पहली फिल्म अक्टूबर 2019 में आई थी जिसमें ऋतिक रोशन, टाइगर श्रॉफ, वाणी कपूर, आशुतोष राणा और अनुप्रिया गोयनका थे।

वॉर’ का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया था। इस एक्शन फिल्म में एक RAW एजेंट को अपने ही मेंटर को रोकना था। यह फिल्म बड़ी हिट साबित हुई थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.