विजय सेतुपति बोले — कास्टिंग काउच आरोप ‘घटिया’ और ‘बेसलेस’, बोले—“महिला को उसके कुछ मिनट का फ़ेम लेने दो”
नई दिल्ली । 31 जुलाई 2025 । साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति पर हाल ही में एक महिला ने कास्टिंग काउच के आरोप लगाए थे।
अब इस पूरे मामले में एक्टर ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। विजय ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए साफ कहा है कि यह सब उन्हें बदनाम करने की कोशिश है। विजय ने बताया कि उनकी लीगल टीम इस मामले में पहले ही एक्टिव हो चुकी है। उन्होंने साइबर क्राइम सेल में शिकायत कर दी है। विजय ने बताया कि उनकी लीगल टीम इस मामले में पहले ही एक्टिव हो चुकी है। उन्होंने साइबर क्राइम सेल में शिकायत कर दी है।
क्या है पूरा मामला?
हाल ही में सोशल मीडिया पर राम्या मोहन नाम की एक महिला ने अपनी पोस्ट में विजय सेतुपति समेत तमिल फिल्म इंडस्ट्री को लेकर कई दावे किए। हालांकि, बाद में ये पोस्ट डिलीट कर दी गई और वो अकाउंट भी डिएक्टिवेट हो गया।
बता दें कि विजय तमिल के अलावा हिंदी सिनेमा में भी चर्चित चेहरा हैं। एक्टर शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ में विलेन के तौर पर नजर आ चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने कटरीना कैफ के साथ फिल्म ‘मैरी क्रिसमस’ में काम किया है।