ट्रांस महिला एक्टिविस्ट का आरोप: कांग्रेस विधायक ने भेजे अश्लील मैसेज

0 57

नई दिल्ली । 22 अगस्त 25 । कर्नाटक की राजनीति में नया विवाद उस समय खड़ा हो गया जब एक ट्रांस महिला एक्टिविस्ट ने कांग्रेस के एक विधायक पर गंभीर आरोप लगाया। एक्टिविस्ट का कहना है कि विधायक ने उन्हें बार-बार अश्लील और आपत्तिजनक मैसेज भेजे हैं।

पीड़िता ने मीडिया के सामने सबूत के तौर पर कुछ चैट स्क्रीनशॉट भी दिखाए और आरोप लगाया कि विधायक ने उनकी सामाजिक कार्य और पहचान का फायदा उठाने की कोशिश की। एक्टिविस्ट ने कहा कि उन्होंने पहले तो मामले को नज़रअंदाज़ करने की कोशिश की, लेकिन लगातार मैसेज आने के कारण अब वे चुप नहीं रह सकतीं।

उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की भी बात कही है और मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच हो। एक्टिविस्ट ने कहा कि यह सिर्फ उनकी गरिमा का सवाल नहीं है, बल्कि यह ट्रांसजेंडर समुदाय के सम्मान और सुरक्षा से भी जुड़ा मुद्दा है।

वहीं, कांग्रेस विधायक ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है। उनका कहना है कि यह उन्हें बदनाम करने की साजिश है और वह इस मामले में कानूनी कार्रवाई करेंगे।

इस घटना के सामने आने के बाद विपक्षी दलों ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि पार्टी महिला सुरक्षा और सामाजिक न्याय की बात करती है, लेकिन उसके ही नेता ऐसे आरोपों में घिरे हुए हैं।

मामला अब राजनीतिक और सामाजिक दोनों ही स्तरों पर गरमाने लगा है और राज्य सरकार पर दबाव बढ़ गया है कि वह तुरंत कार्रवाई करे।

कांग्रेस नेता बोले- ऐसे मामले में पार्टी किसी को भी माफ नहीं करेगी

केरल कांग्रेस विधायक दल के नेता वीडी सतीशन ने कहा कि ऐसे मामले में पार्टी किसी को भी माफ नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि फिलहाल औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं हुई है, लेकिन आरोप गंभीर हैं इसलिए जांच होगी।

उन्होंने कहा कि सीपीआई(एम) से जुड़े कुछ ग्रुप अभिनेत्री पर साइबर बुलिंग कर रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर इस मामले में कोई कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल पाया गया, तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.