एशिया कप इतिहास में नंबर-1 बनेगी टीम इंडिया
नई दिल्ली, एशिया कप क्रिकेट टू्र्नामेंट में आज भारतीय टीम अपना आखिरी ग्रुप मैच खेलने उतरेगी। अबु धाबी स्टेडियम में रात 8 बजे से भारत का सामना ओमान से होगा। टॉस 7ः30 पर होगा।
भारतीय टीम पहले ही लगातार दो जीत के साथ सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर चुकी है। आज के मैच में जीत के साथ भारत के पास नंबर-1 पर रहते हुए ग्रुप स्टेज खत्म करने का मौका होगा। वहीं, ओमान की टीम लगातार दो हार के साथ रेस से बाहर हो चुकी है।
भारतीय टीम अगर आज जीत हासिल करती है तो वह एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में श्रीलंका की बराबरी कर लेगी। इस रिकॉर्ड को आगे विस्तार से जानेंगे उससे पहले देखिए इस बार टूर्नामेंट में भारत और ओमान का कैसा प्रदर्शन रहा है।
भारतीय बल्लेबाजों को नहीं मिले हैं ज्यादा मौके भारतीय टीम ने UAE और पाकिस्तान के खिलाफ मैचों को मिलाकर सिर्फ 20.2 ओवर की बल्लेबाजी की है। UAE के खिलाफ भारत ने सिर्फ 4.3 ओवर में और पाकिस्तान के खिलाफ 15.5 ओवर में टारगेट चेज कर लिया था। भारत से सिर्फ अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और शिवम दुबे को टूर्नामेंट में अब तक बल्लेबाजी का मौका मिला है। संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल सहित अन्य खिलाड़ियों ने मैच सिचुएशन में अब तक एक बॉल की बैटिंग भी नहीं की है।
टॉस जीतने पर बैटिंग कर सकता है भारत ज्यादातर बल्लेबाजों की मैच प्रैक्टिस की कमी को देखते हुए भारत इस बार टॉस जीतने पर पहले बैटिंग का फैसला कर सकता है। अगर ओमान पहले बैटिंग कर सस्ते में सिमट गया तो मुमकिन है कि भारत के ज्यादातर बैटर डगआउट में ही बैठे रह जाएं।
अर्शदीप को मिल सकता है प्लेइंग-11 में मौका भारत ने अब तक दो मैचों में जसप्रीत बुमराह के रूप में एकमात्र स्पेशलिस्ट फास्ट बॉलर को प्लेइंग-11 में मौका दिया था। हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे जैसे ऑलराउंडर्स ने पेस बॉलिंग डिपार्टमेंट में बुमराह का साथ दिया है। वहीं, तीन-तीन स्पिनर दोनों मैचों में भारत के लिए खेले। अबु धाबी की पिच दुबई की तुलना में थोड़ी कम स्पिन फ्रेंडली है। इसे देखते हुए भारतीय टीम इस बार दो पेसर के साथ उतर सकती है। ऐसे में अर्शदीप सिंह को मौका मिल सकता है। जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है। ऐसे में दूसरे पेसर हर्षित राणा हो सकते हैं।