शाह बोले- ‘सिंदूर’ ने दिलाया संतोष, ‘महादेव’ ने बढ़ाया देशवासियों का आत्मविश्वास

0 56

नई दिल्ली। 28 अगस्त 2025 ।  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज एक कार्यक्रम में देश की अंतरिक्ष उपलब्धियों और वैज्ञानिक क्षमता पर बोलते हुए कहा कि भारत ने हाल के वर्षों में विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। उन्होंने खासतौर पर इसरो के मिशनों का जिक्र करते हुए कहा कि ‘सिंदूर’ ने देश को संतोष दिया है, वहीं ‘महादेव’ ने देशवासियों का आत्मविश्वास और मजबूत किया है।

अमित शाह ने कहा कि भारत की वैज्ञानिक उपलब्धियां केवल तकनीकी सफलता नहीं हैं, बल्कि यह राष्ट्र के गौरव और आत्मनिर्भरता की दिशा में मजबूत कदम हैं। उन्होंने बताया कि हाल के मिशनों ने न केवल वैश्विक स्तर पर भारत की पहचान बनाई है बल्कि नई पीढ़ी को भी विज्ञान और अनुसंधान की ओर प्रेरित किया है।

गृह मंत्री ने वैज्ञानिकों की मेहनत और समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि यह उपलब्धियां भारत को आत्मनिर्भर और विश्व के अग्रणी देशों की श्रेणी में खड़ा कर रही हैं। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे विज्ञान और अनुसंधान को करियर के रूप में अपनाएं और देश की प्रगति में योगदान दें।

इस दौरान शाह ने यह भी दोहराया कि भारत आने वाले वर्षों में विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में कई और ऐतिहासिक उपलब्धियां दर्ज करेगा।

शाह बोले- दोनों ऑपरेशन से सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों में खुशी

गृहमंत्री ने जवानों की तारीफ करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूरे देश की ओर से उन्हें बधाई है। इन ऑपरेशनों से सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों में खुशी है और दोनों ने ही सेना का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर पुलिस भी सेना और केंद्रीय बलों के साथ संयुक्त अभियानों में अग्रणी भूमिका निभा रही है।

ऑपरेशन महादेव में सेना ने 3 आतंकियों को मार गिराया

जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के दाचीगाम नेशनल पार्क के पास हरवान इलाके में 28 जुलाई को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन पाकिस्तानी आतंकवादी मारे गए थे। इनमें पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड सुलेमान उर्फ फैजल और 2 अन्य आतंकी जिब्रान और अफगानी शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.