पूर्व IAS पूजा खेडकर के माता-पिता पर गंभीर आरोप: मारपीट और अपहरण का मामला दर्ज
महाराष्ट्र , 16 सितम्बर 2025 : महाराष्ट्र की बर्खास्त IAS अधिकारी पूजा खेडकर एक बार फिर विवादों में आ गई हैं। इस बार मुद्दा सीधे उनके परिवार से जुड़ा है। पूजा खेडकर के माता-पिता पर मारपीट और अपहरण का गंभीर आरोप लगाया गया है, जिससे यह मामला सुर्खियों में आ गया है।
मामला कैसे शुरू हुआ
स्थानीय पुलिस के अनुसार, शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि पूजा खेडकर के माता-पिता ने उनके साथ न केवल मारपीट की, बल्कि अपहरण की कोशिश भी की। इस घटना के बाद पीड़ित पक्ष ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके आधार पर मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस के मुताबिक, शिकायत पर जब वह खेडकर के घर पहुंची तो मनोरमा खेडकर ने टीम से बदसलूकी की और उन पर कुत्ता छोड़ दिया। हालांकि, पुलिस ने हेल्पर को छुड़ा लिया।
इस दौरान दिलीप व मनोरमा ने अगले दिन थाने आने का वादा किया, लेकिन दोनों SUV समेत फरार हो गए। पुलिस ने मनोरमा पर सरकारी काम में बाधा डालने, सबूत नष्ट करने और आरोपी को बचाने का मामला दर्ज किया है।
21 मई- पूजा को सुप्रीम कोर्ट ने अग्रिम जमानत दी
विवादों में घिरी ट्रेनी IAS पूजा खेडकर को सुप्रीम कोर्ट ने 21 मई को अग्रिम जमानत दी थी। जस्टिस बी वी नागरत्ना और सतीश चंद्र शर्मा की बेंच ने पूजा को जांच में सहयोग करने का आदेश दिया है।
सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा- पूजा ने कौन सा बड़ा अपराध कर दिया। वह कोई ड्रग माफिया या आतंकवादी नहीं है। उन पर हत्या (धारा 302) का आरोप नहीं है।