तिहाड़ जेल में हमले का शिकार हुए राशिद इंजीनियर

0 117

नई दिल्ली ।  06 सितम्बर 25 । राजधानी दिल्ली की तिहाड़ जेल एक बार फिर सुर्खियों में है। कश्मीरी अलगाववादी नेता और पूर्व विधायक राशिद इंजीनियर पर जेल परिसर के भीतर हमला हुआ है। घटना के बाद उनकी सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं। सूत्रों के अनुसार, यह हमला जेल के अंदर बंद कुछ कैदियों द्वारा किया गया। हालांकि जेल प्रशासन ने तुरंत हस्तक्षेप किया और हालात को काबू में कर लिया।

जम्मू कश्मीर के बारामुला से लोकसभा सांसद राशिद इंजीनियर पर दिल्ली की तिहाड़ जेल में हमला हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शुक्रवार को उन पर एक ट्रांसजेंडर ने हमला तब किया जब वे अपनी बैरक में थे। जेल अधिकारियों ने बताया कि राशिद को मामूली चोटें आईं। वे सुरक्षित हैं।

उधर, राशिद की पार्टी अवामी इत्तेहाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हमले की निंदा की। कहा, “ये राशिद को जेल के अंदर मारने की साजिश है। एक पैटर्न के तहत जेल के अंदर कश्मीरी कैदियों पर हमला हो रहा है। इससे पहले भी कई कश्मीरियों पर जेल के अंदर हमला हुआ।” जेल अधिकारियों ने इन दावों का खंडन किया।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दावा है कि राशिद पर हमले से पहले उनके और ट्रांसजेंडर कैदी के बीच लंबी बहस हुई थी। अलगाववादी नेता राशिद 2019 से UAPA के केस में दिल्ली की तिहाड़ जेल की बैरक नंबर 3 में बंद हैं। उन्हें संसद के बीते मानसून सत्र में आने की इजाजत मिली थी।

राशिद के बेटे अबरार राशिद ने शनिवार को मीडिया से बात करते हुए कहा मेरे पिता पर जेल में हमला हुआ। यह हमले की घटना मेरे और परिवार के लिए बहुत दुखद है। हम इस हमले की निंदा करते हैं और प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और जेल प्रशासन से आग्रह करते हैं कि कश्मीरी कैदियों की सुरक्षा सुनिश्चित करें।

जेल में कश्मीरी कैदियों को ट्रांसजेंडर और गैंगस्टरों के साथ रखा जाता है, जो उन्हें परेशान करते हैं, धमकाते और वसूली करते हैं। कुछ ट्रांसजेंडर HIV पॉजिटिव भी हैं। इस मामले की पूरी जांच होनी चाहिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.