“पुतिन ने पीएम मोदी को फोन कर ट्रम्प से हुई बातचीत की जानकारी दी”
नई दिल्ली, 19 अगस्त 2025 — रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन कर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ हुई अपनी हालिया बातचीत के बारे में विस्तार से जानकारी दी। क्रेमलिन की ओर से जारी बयान के अनुसार, पुतिन और ट्रम्प की मुलाकात पिछले हफ्ते हुई थी, जिसमें यूक्रेन संघर्ष, वैश्विक ऊर्जा बाजार और पश्चिमी देशों के प्रतिबंध जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई।
सूत्रों के अनुसार, पुतिन ने प्रधानमंत्री मोदी को बताया कि रूस और अमेरिका के बीच चल रही अनौपचारिक वार्ताओं का असर वैश्विक भू-राजनीतिक संतुलन पर पड़ सकता है। उन्होंने भारत की तटस्थ और संतुलित भूमिका की सराहना की और कहा कि मॉस्को नई दिल्ली के साथ सामरिक साझेदारी को और मजबूत करना चाहता है।
प्रधानमंत्री मोदी ने भी रूस के साथ अपनी “विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त सामरिक साझेदारी” को दोहराया और कहा कि भारत हर परिस्थिति में शांति, संवाद और कूटनीति का समर्थन करता है। पीएम मोदी ने यूक्रेन युद्ध और वैश्विक संकटों के समाधान में भारत की “वैश्विक मध्यस्थ” की भूमिका पर जोर दिया।
बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने ऊर्जा सहयोग, रक्षा संबंधों और ब्रिक्स जैसे बहुपक्षीय मंचों में आपसी समन्वय पर भी विचार किया। भारत ने रूस से कच्चे तेल और गैस की आपूर्ति बढ़ाने की बात कही, जबकि रूस ने भारत की आर्थिक विकास और “मेक इन इंडिया” अभियानों में सहयोग का भरोसा दिलाया।