भारतीय संस्कृति के उन्नयन में प्रभावी भूमिका निभायेगा कृष्णायन

बड़ी काली जी मंदिर लखनऊ परिसर में श्री आदि गुरु शंकराचार्य भवन का हुआ लोकार्पण

0 554

लखनऊ, स्वराज खबर। श्री कृष्णायन के संरक्षक स्वामी आत्मानंद और स्वामी अच्युतानंद की गरिमामयी में भगवती श्री बड़ी काली जी मंदिर लखनऊ परिसर में श्री आदि गुरु शंकराचार्य भवन का आज रक्षा मंत्री भारत सरकार माननीय राजनाथ सिंह जी के द्वारा लोकार्पण हुआ। इस अवसर पर माननीय उपमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश बृजेश पाठक, जयवीर सिंह पर्यटक मंत्री उत्तर प्रदेश, श्रीमती सुषमा खार्कवाल महापौर लखनऊ, डॉक्टर नीरज बोरा विधायक उत्तर विधानसभा, मुकेश शर्मा सदस्य विधान परिषद, आनंद द्विवेदी अध्यक्ष लखनऊ महानगर, अंजनी श्रीवास्तव, स्वामी आत्मानंद जी, स्वामी अच्युतानंद जी एवं अनेक विशिष्ट महानुभव उपस्थित रहे। उक्त अवसर पर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह दिखा। सरकार के द्वारा जो भारतीय संस्कृति एवं उसके ज्ञान की परंपरा का जो प्रोत्साहन का कार्य निरंतर किया जा रहा है इसकी भुरी भुरी प्रशंसा करते हुए स्वामी विवेकानंद जी ने कहा कि वर्तमान सरकार सदियों से चली आ रही भारतीय संस्कृति पर दमनकारी प्रभाव जो था उसे निराकरण करते हुए पुनः भारतीय ज्ञान विज्ञान एवं संस्कृति को प्रोत्साहित करके राष्ट्र की चेतन को जागृत करने का कार्य कर रही है। उक्त भवन के माध्यम से समाज के लोगों का अनेकों प्रकार से लाभ होगा। मठ श्री बड़ी काली जी मंदिर के द्वारा जो समाज की बेटियों का विवाह होता है उसमें यह सहयोगी होगा एवं अन्य सामाजिक कार्यक्रम हेतु भी लोगों के उपयोग में आएगा जिस समाज के प्रत्येक वर्ग के लोग सम्मान पूर्वक अपना मांगलिक कार्यक्रम उक्त स्थान पर कर सकेंगे। तीर्थ यात्री, साधु सेवा, मंदिर के श्रद्धालुओं हेतु एवं चिकित्सा के लिए जो लखनऊ आते हैं उनके सेवा में प्रयोग किया जाएगा। आप सबके सहयोग से भविष्य में अनेकों समाजसेवी सेवा प्रकल्प हेतु मंदिर प्रबंधन कटिबंध है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.