पुलिस का दावा – ज्योति मल्होत्रा की जासूसी के पक्के सबूत

0 63

नई दिल्ली । 16 अगस्त 25 ।  यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की कथित जासूसी के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने दावा किया है कि उनके पास अब ऐसे पक्के सबूत मिल गए हैं जो यह साबित करते हैं कि मल्होत्रा की निगरानी एक संगठित साजिश के तहत की गई थी।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, जांच के दौरान कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, कॉल रिकॉर्ड्स और संदिग्ध व्यक्तियों के बीच हुए संवाद मिले हैं, जिनसे यह साफ संकेत मिलता है कि पत्रकार की निजी और पेशेवर गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी। सूत्रों का कहना है कि इस जासूसी नेटवर्क का संचालन देश के भीतर ही नहीं, बल्कि विदेश से भी हो रहा था।

जांच एजेंसियों का मानना है कि इस पूरे मामले में कुछ ऐसे लोग शामिल हैं जिनके संबंध राजनीति और कारोबारी घरानों से भी हो सकते हैं। यही वजह है कि पुलिस इस केस को बेहद गंभीर मानते हुए साइबर सेल और खुफिया विभाग की मदद ले रही है।

ज्योति मल्होत्रा ने स्वयं इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि “पत्रकारिता को दबाने की कोशिशें नई नहीं हैं, लेकिन इस तरह की जासूसी लोकतंत्र के लिए खतरे की घंटी है।” उन्होंने सरकार और एजेंसियों से मांग की है कि मामले की निष्पक्ष और तेज़ जांच हो।

वहीं विपक्षी दलों ने इस घटना को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला बताते हुए सरकार को कठघरे में खड़ा किया है। उनका कहना है कि पत्रकारों की सुरक्षा और निजता से समझौता लोकतांत्रिक मूल्यों के विपरीत है।

पुलिस का कहना है कि आने वाले दिनों में इस मामले में और गिरफ्तारी हो सकती है तथा इस जासूसी गिरोह का पूरा नेटवर्क बेनकाब किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.