पीएम मोदी ने मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार को झंडी दिखाई

0 78

नई दिल्ली,। 26 अगस्त 2025 । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी 26 अगस्त को गुजरात के हंसलपुर में ई-विटारा को एक्सपोर्ट के लिए फ्लैग-ऑफ किया। ये मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार है। ये गाड़ी पूरी तरह से भारत में ही बनी है और इसे 100 से ज्यादा देशों, जैसे यूरोप और जापान में निर्यात किया जाएगा।

इस कार में 49kWh और 61kWh के दो बैटरी पैक ऑप्शन मिलेंगे। कंपनी का दावा है कि कार एक बर फुल चार्ज करने पर 500 किलोमीटर से ज्यादा चलेगी। इलेक्ट्रिक SUV का प्रोडक्शन फरवरी-2025 से सुजुकी मोटर गुजरात प्राइवेट लिमिटेड के प्लांट में हो चुका है।

भारत के ईवी मिशन को बढ़ावा

पीएम मोदी ने इस मौके पर कहा कि भारत आने वाले वर्षों में दुनिया का ईवी हब बनेगा। उन्होंने बताया कि भारत सरकार का लक्ष्य है कि 2030 तक देश की सड़कों पर बड़ी संख्या में इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल हो और पेट्रोल-डीजल पर निर्भरता कम की जा सके।

मारुति का बड़ा ऐलान

मारुति सुजुकी ने घोषणा की कि आने वाले वर्षों में कंपनी अपनी ईवी रेंज का विस्तार करेगी। यह मॉडल भारत में ही निर्मित होगा और निर्यात के लिए भी उपलब्ध कराया जाएगा। कंपनी ने इसे मध्यम वर्गीय उपभोक्ताओं के बजट को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया है।

रोजगार और पर्यावरण पर असर

इलेक्ट्रिक वाहनों के बढ़ने से कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी और भारत के ग्रीन एनर्जी मिशन को गति मिलेगी। साथ ही इस क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर भी खुलेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.