“पंत रिटायर्ड हर्ट — वोक्स की यॉर्कर से चोटिल, पहला दिन खत्म”
नई दिल्ली । भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैनचेस्टर में खेला जा रहा है। बुधवार को मुकाबले के पहले दिन टीम इंडिया ने लगातार 14वां टॉस गंवा दिया। ऋषभ पंत बैटिंग के दौरान चोटिल हो गए, जिसके बाद उन्हें रिटायर्ड हर्ट होकर बाहर जाना पड़ा।
पूर्व भारतीय विकेटकीपर फारुख इंजीनियर और वेस्टइंडीज के वर्ल्ड कप विनिंग कैप्टन क्लाइव लॉयड के नाम पर ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में स्टैंड बना। दोनों ने घंटी बजाकर मैच की शुरुआत की। राहुल और पंत ने इंग्लैंड में 1000 टेस्ट रन भी पूरे कर लिए।
फारुख इंजीनियर और क्लाइव लॉयड के नाम स्टैंड बना भारत के पूर्व विकेटकीपर फारुख इंजीनियर और वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान क्लाइव लॉयड के नाम पर ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में स्टैंड का नाम रखा गया। दोनों ने एक साथ स्टेडियम में लगी घंटी बजाकर मैच की शुरुआत भी की। लॉयड ने वेस्टइंडीज को 1975 और 1979 का वनडे वर्ल्ड कप जिताया। वहीं इंजीनियर ने भारत के लिए 46 टेस्ट और 5 वनडे खेले। उनके नाम 13 हजार प्लस फर्स्ट क्लास रन रहे।
भारत ने लगातार 14वां टॉस गंवाया टीम इंडिया ने इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार 14वां टॉस गंवा दिया। सीरीज के चारों टॉस इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने जीते। भारत ने इससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी में भी सभी टॉस गंवाए थे। टीम ने आखिरी टॉस इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में टी-20 मैच के दौरान जीता था। इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत से पहले सबसे ज्यादा टॉस वेस्टइंडीज ने 1999 में गंवाए थे। तब कैरेबियन टीम 12 टॉस लगातार हारी थी।