पाकिस्तानी वोटर कार्ड और पाक-निर्मित चॉकलेट की मदद से पहलगाम हमलावरों की पहचान हुई — अमित शाह द्वारा लोकसभा में सार्वजनिक किया

0 12

नई दिल्ली, 30 जुलाई 2025:- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को लोकसभा में पहलगाम हमले के आतंकियों के मारे जाने की जानकारी दी। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर पर बहस के दौरान 74 मिनटों का भाषण दिया।

उन्होंने भाषण की शुरुआत में बताया कि जिन आतंकियों ने पहलगाम के बायसरन घाटी में हमारे 26 पर्यटकों को मारा, उन्हें 28 जुलाई को ऑपरेशन महादेव में ढेर कर दिया गया।

शाह ने बताया, ‘इन आतंकियों के नाम सुलेमान, अफगान और जिब्रान हैं। ये तीनों आतंकी पहलगाम हमले में शामिल थे। सुरक्षाबलों ने पाकिस्तानी वोटर ID-चॉकलेट से पहलगाम के आतंकियों की पहचान की।’

गृह मंत्री ने बताया कि ऑपरेशन महादेव 3 महीने पहले, 22 मई को शुरू हुआ था, जब इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) को दाचीगाम इलाके में तीन आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी।

शाह ने कहा, ‘IB और सेना के जवान लगातार आतंकियों के अल्ट्रा सिस्टम (एक चीनी कम्युनिकेशन सिस्टम) का सिग्नल ट्रैक कर रहे थे। 22 जुलाई को सेंसरों ने उनकी सटीक लोकेशन का पता लगा लिया।ट

‘हमने आतंकियों की पहचान के लिए कुछ लोगों को भेजा जिन्होंने हमले के दिन उन्होंने देखा था। उन्होंने आतंकियों के शवों की पहचान की। आतंकियों की मदद करने वाले 2 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है।’

भास्कर ने एक दिन पहले ही बताए आतंकियों के नाम और पहचान भास्कर ने अपनी एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में कश्मीर के लिडवास एरिया के जंगलों में मारे गए आतंकियों की पहचान और पहलगाम हमले में उनके शामिल होने की जानकारी दी थी।

इसमें बताया था कि सुलेमान के साथ मारे गए बाकी दो आतंकी जिब्रान और अफगान हैं। तीनों पाकिस्तान के रहने वाले थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.