मोदी बोले — दुनिया के किसी नेता ने नहीं रोकी OPERATION सिंदूर की कार्रवाई

0 12

नई दिल्ली, 30 जुलाई 2025 – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस में हिस्सा लिया। एक घंटा 40 मिनट की स्पीच में ट्रम्प का नाम लिए बिना कहा, ‘ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दुनिया में किसी भी देश ने भारत को अपनी सुरक्षा में कार्रवाई करने से रोका नहीं है।’

उन्होंने बताया कि दुनिया के किसी भी नेता ने भारत से पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन रोकने नहीं कहा था। पाकिस्तान के DGMO ने भारत के DGMO से हमला रोकने की गुहार लगाई थी, क्योंकि वो हमारा हमला नहीं झेल पा रहा था।’ अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प अब तक 26 बार कह चुके हैं कि भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर उन्होंने कराया।

इससे पहले राहुल गांधी ने 36 मिनट स्पीच दी। कहा, ‘अगर दम है तो प्रधानमंत्री यहां सदन में यह बोल दें कि वह झूठ बोल रहे हैं। ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में 16 घंटे से ज्यादा बहस चली।’

आतंकी अड्‌डे धुआं-धुआं, कई एयरबेस ICU में: पाकिस्तान के साथ हमारी लड़ाई तो कई बार हुई है,लेकिन पहली बार भारत ने ऐसी रणनीति बनाई, जिसमें पहले जहां कभी नहीं गए थे, वहां हम पहुंचे। पाकिस्तान के कोने-कोने में आतंकी अड्‌डों को धुआं-धुआं कर दिया।

बहावलपुर, मुरीदके को भी जमींदोज कर दिया। भारत ने अपनी तकनीकी क्षमता दिखाई। पाकिस्तान के सीने पर सटीक प्रहार किया। उसके एयरबेस को भारी नुकसान हुआ। आज तक उनके कई एयरबेस ICU में पड़े हैं।

सिंदूर से लेकर सिंधु तक पाकिस्तान पर कार्रवाई की: दुनिया ने देख लिया है कि हमारी कार्रवाई का दायरा कितना बड़ा है। सिंदूर से लेकर सिंधु तक पाकिस्तान पर कार्रवाई की है। ऑपरेशन सिंदूर ने तय कर दिया है कि भारत पर आतंकी हमले की पाकिस्तान और उसके आकाओं को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। आप ऐसे ही नहीं जा सकते है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.