एक हाथ से बैटिंग करने उतरे क्रिस वोक्स
नई दिल्ली । भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट 6 रन से जीत लिया। इसी के साथ पांच मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर रही। पांचवें मैच के आखिरी दिन इंग्लैंड को 35 रन बनाने थे और उनके चार विकेट बचे थे, लेकिन टीम ने 28 रन बनाने में चार विकेट गंवा दिए।
मैच के आखिरी दिन इंग्लिश पेसर क्रिस वोक्स चोट के बावजूद बैटिंग करने उतरे। उनके कंधे में मैच के पहले दिन चोट लग गई थी। हालांकि, उन्हें एक भी बार स्ट्राइक नहीं मिली, लेकिन उन्होंने नॉन स्ट्राइक एंड से दौड़कर रन जरूर बनाए। वहीं, सीरीज के चौथे मैच में रवींद्र जडेजा ने इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स के ड्रॉ का प्रपोजल ठुकरा दिया था। ऐसे ही इस सीरीज में कई मोमेंट्स देखने को मिले। इंजर्ड क्रिस वोक्स मैच में लेफ्ट हैंड से बैटिंग करने उतरे। वोक्स मैच के पहले दिन चोटिल हो गए थे। मिड-ऑफ पर फिल्डिंग कर रहे वोक्स ने बाउंड्री पर डाइव लगाई और चौका बचाने में कामयाब रहे, लेकिन इस दौरान वे अजीब तरह से गिरे और कंधा चोटिल कर बैठे। फिर उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। इसके बाद वे पूरे मैच में बॉलिंग नहीं कर सके, वे पहली पारी में बैटिंग भी करने नहीं उतरे थे।
पांचवें टेस्ट के चौथे दिन 35वें ओवर में इंग्लैंड के हैरी ब्रूक को जीवनदान मिला। उन्होंने प्रसिद्ध कृष्णा की पहली बॉल पर पुल किया और बॉल बाउंड्री पर सिराज के पास गई। सिराज ने इसे कैच भी कर लिया, लेकिन उनका एक पैर बाउंड्री से टकरा गया। इससे ब्रूक को जीवनदान मिल गया। इस समय ब्रूक 19 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। बाद में ब्रूक ने तेजी से बल्लेबाजी की और शतक लगाकर 111 रन बना दिए।