भारत-चीन सीमा विवाद सुलझाने के लिए बनेगी एक्सपर्ट कमेटी

0 34

नई दिल्ली । 20 अगस्त 25 :भारत और चीन ने सीमा विवाद हल करने के लिए एक्सपर्ट कमेटी बनाने का फैसला किया है। यह कमेटी जल्द से जल्द बॉर्डर निर्धारण के लिए हल ढूंढेगी।

चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने मंगलवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी और NSA अजित डोभाल से मुलाकात की, जिसके बाद यह फैसला लिया गया।

वांग यी के दौरे के दौरान चीन भारत को फर्टिलाइजर और रेयर अर्थ मटेरियल देने को भी तैयार हो गया है। चीन ने जुलाई में इस पर रोक लगा दी थी।

चीनी विदेश मंत्री 18 अगस्त को दो दिन के दौरे पर भारत पहुंचे हैं। इससे पहले वांग यी ने सोमवार को विदेश मंत्री जयशंकर के साथ द्विपक्षीय बातचीत की थी।

चीनी विदेश मंत्री बोले- दुनिया के हालात तेजी से बदल रहे

ANI की रिपोर्ट के मुताबिक चीनी विदेश मंत्री ने जयशंकर को भरोसा दिया है कि चीन भारत को खाद, रेयर अर्थ मटेरियल और टनल बोरिंग मशीन की सप्लाई करेगा।

पीएम मोदी ने चीनी विदेश मंत्री के साथ मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की। उन्होंने कहा कि विदेश मंत्री वांग यी से मिलकर खुशी हुई। पिछले साल कजान में राष्ट्रपति जनपिंग से मुलाकात के बाद भारत-चीन संबंधों में लगातार डेवलपमेंट हुआ है।

NSA डोभाल से सीमा मुद्दे पर बात

वांग यी ने NSA अजित डोभाल के साथ सीमा मुद्दे पर बात की। वांग यी ने कहा कि पिछले कुछ सालों में जो समस्याएं आई हैं, वे दोनों देशों के लोगों के हित में नहीं थीं।

उन्होंने पिछले साल अक्टूबर में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और पीएम मोदी के बीच हुई मुलाकात का जिक्र भी किया।

चीनी विदेश मंत्री ने इस मुलाकात को द्विपक्षीय रिश्तों की दिशा तय करने वाली और सीमा विवाद को सुलझाने में नया जोश देने वाली बताया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.