एलिसन बने दुनिया के सबसे अमीर, मस्क को पीछे छोड़ा

0 24

नई दिल्ली, । 11 सितम्बर 2025 । दुनिया की अमीरी की दौड़ में एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। ओरेकल (Oracle) के सह-संस्थापक और टेक इंडस्ट्री के दिग्गज लैरी एलिसन ने एलन मस्क को पीछे छोड़ते हुए दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति का ताज अपने नाम कर लिया है। यह बदलाव न केवल वैश्विक व्यापार जगत में चर्चा का विषय बना है, बल्कि टेक्नोलॉजी और निवेश की दुनिया के बदलते समीकरणों को भी उजागर करता है।

कल की बड़ी खबर ओरेकल के को-फाउंडर लैरी एलिसन से जुड़ी रही। वे अब दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। उनकी नेटवर्थ एक ही दिम में करीब ₹9 लाख करोड़ बढ़ गई, जो भारत के सबसे अमीर कारोबारी मुकेश अंबानी की नेटवर्थ के करीब है।

वहीं, ग्लोबल रेटिंग एजेंसी फिच ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए भारत की GDP ग्रोथ अनुमान 6.5% से बढ़ाकर 6.9% कर दिया है। इधर, SBI के साथ लोन फ्रॉड मामले में RCOM) के चेयरमैन अनिल अंबानी पर एक और केस दर्ज हुआ है।

ओरेकल के को-फाउंडर लैरी एलिसन अब दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। कंपनी के शेयर में एक ही दिन में 41% से ज्यादा के उछाल के कारण उनकी नेटवर्थ करीब ₹9 लाख करोड़ बढ़ गई, जो भारत के सबसे अमीर कारोबारी मुकेश अंबानी की नेटवर्थ के करीब है।

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, टेस्ला के फाउंडर इलॉन मस्क अब दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं। लैरी एलिसन की नेटवर्थ 393 अरब डॉलर यानी, करीब 34.60 लाख करोड़ रुपए हो गई है। जबकि इलॉन मस्क की नेटवर्थ 385 अरब डॉलर यानी, करीब 33.90 लाख करोड़ रुपए है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.