हिमाचल प्रदेश के मंडी में बादल फटने से तबाही — घरों में घुसा मलबा, 20 से अधिक गाड़ियां दबीं, तीन लोगों की मौत
हिमाचल । 29 जुलाई 2025 । पहाड़ों से लेकर मैदान तक… देश के अधिकतर राज्यों में तेज बारिश हो रही है। हिमाचल प्रदेश के मंडी में बादल फटने से आए मलबे में कई गाड़ियां दब गई हैं। लोग घरों के अंदर फंसे हैं। राजस्थान में बाढ़ जैसे हालात हैं।
घरों के अंदर मलबा, गाड़ियां दबीं
हिमाचल प्रदेश के मंडी में सोमवार देर रात तेज बारिश के बाद बादल फटा है। अब तक 3 लोगों की मौत हो गई है। 15 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू किया गया है। मलबा घरों के अंदर तक घुस गया है। 25 से ज्यादा गाड़ियां मलबे में दब गईं।
चंडीगढ़-मनाली और मंडी-जोगेंद्रनगर फोरलेन बंद हो गया है। मौसम विभाग ने मंगलवार को भी राज्य में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। प्रशासन ने मंडी सब डिवीजन के स्कूलों में आज छुट्टी कर दी है।