चेतेश्वर पुजारा का 15 साल का क्रिकेट करियर हुआ खत्म
नई दिल्ली : अक्टूबर 2010 में जब चेतेश्वर पुजारा ने टेस्ट डेब्यू किया, तब से अब तक इस फॉर्मेट में उनके 16,217 गेंदों से ज्यादा सिर्फ 5 बल्लेबाजों ने सामना किया है। जो रूट, एलिस्टेयर कुक, अजहर अली, स्टीवन स्मिथ और विराट कोहली। यही बात पिछले एक दशक से ज्यादा समय तक भारतीय टीम के लिए पुजारा की अहमियत को दिखाती है।
पुजारा ने रविवार को इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया। उन्होंने 15 साल के अपने टेस्ट करियर के 103 मैचों की 176 पारियों में 43.60 की औसत से 7,195 रन बनाए। इस दौरान 19 शतक और 35 अर्धशतक भी लगाए। उनका बेस्ट स्कोर 206* रन रहा।
1. एक पारी में सबसे ज्यादा बॉल खेलने वाले भारतीय पुजारा भारत के लिए एक पारी में सबसे ज्यादा बॉल खेलने वाले भारतीय हैं। उन्होंने 2017 रांची में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 202 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 525 बॉल खेलीं। वे दुनिया के उन सिर्फ 4 बल्लेबाजों में शामिल हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसी टेस्ट पारी में 500+ गेंदें खेलीं। वॉली हैमंड (3 बार), लेन हट्टन और केन बैरिंगटन एक-एक बार।
2. टेस्ट के पांचों दिन बैटिंग करने वाले तीसरे भारतीय 3 बार किसी भारतीय बल्लेबाज ने टेस्ट में सभी पांच दिनों पर बल्लेबाजी की है। यह तीनों मौके ईडन गार्डन्स (कोलकाता) में हुए। 1960 में एमएल जयसिंहा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, 1984 में रवि शास्त्री इंग्लैंड के खिलाफ और 2017 में पुजारा श्रीलंका के खिलाफ यह कारनामा कर चुके हैं।
टेस्ट इतिहास में कुल 13 बल्लेबाज यह कारनामा कर चुके हैं। ताजा उदाहरण उस्मान ख्वाजा का है, जिन्होंने एशेज 2023 के पहले टेस्ट (एजबेस्टन) में यह किया।
3. टेस्ट में 7 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले आठवें भारतीय पुजारा ने टेस्ट क्रिकेट में 7195 रन बनाए। वह भारत के उन 8 बल्लेबाजों में शामिल हैं, जिन्होंने टेस्ट में 7000 से ज्यादा रन बनाए हैं। उनसे पहले यह कारनामा सचिन तेंदुलकर (15921), राहुल द्रविड़ (13265), सुनील गावस्कर (10122), विराट कोहली (9230), वीवीएस लक्ष्मण (8781), वीरेंद्र सहवाग (8503) और सौरव गांगुली (7212) कर चुके हैं। पुजारा भारत के लिए 100 से ज्यादा (103) टेस्ट खेलने वाले 14वें प्लेयर हैं।
4. SENA देशों की 11 जीत के हिस्सा रहने वाले एकमात्र भारतीय पुजारा ने भारत की 11 टेस्ट जीतों में हिस्सा लिया, जो SENA देशों (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) में आईं। यह किसी भी भारतीय खिलाड़ी के लिए सबसे ज्यादा है। उनके बाद 10-10 जीतों के साथ विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और केएल राहुल हैं।
इन मैचों में पुजारा के बेहतरीन प्रदर्शन में 2018-19 ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एडीलेड और मेलबर्न में शतक और जोहान्सबर्ग (2018) व ब्रिस्बेन (2020-21) में अर्धशतक शामिल हैं।