बॉम्बे हाईकोर्ट ने योगी पर बनी फिल्म को दी मंजूरी
मुम्बई ,। 26 अगस्त 2025 ।
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर बनी फिल्म अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी को बॉम्बे हाई कोर्ट से रिलीज की परमिशन मिल गई है। कोर्ट ने सोमवार को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) को निर्देश दिया है कि वह फिल्म को बिना किसी कट या बदलाव के रिलीज के लिए पास करे।
दरअसल, CBFC की ओर से सर्टिफिकेट देने से इनकार करने के बाद फिल्म के मेकर्स ने कोर्ट का रुख किया था। ऐसे में कोर्ट ने खुद 21 अगस्त को फिल्म देखी और कहा कि फिल्म में ऐसा कुछ भी नहीं है, जिससे उसे सर्टिफिकेट देने से रोका जाए।
मामला क्या था?
योगी आदित्यनाथ पर बनी इस फिल्म को लेकर कुछ संगठनों ने आपत्ति जताई थी। उनका कहना था कि फिल्म में तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर दिखाया गया है और इससे धार्मिक भावनाएं आहत हो सकती हैं। इसके बाद फिल्म की रिलीज़ पर रोक लगाने की मांग करते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी।
हाईकोर्ट का फैसला
कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं की दलीलें खारिज करते हुए कहा कि फिल्म सेंसर बोर्ड से मंजूरी प्राप्त कर चुकी है, इसलिए इस पर रोक लगाने का कोई आधार नहीं बनता। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि लोकतांत्रिक समाज में विभिन्न विचारों और रचनात्मक अभिव्यक्तियों का स्वागत होना चाहिए।
राजनीतिक प्रतिक्रिया
इस फैसले के बाद बीजेपी नेताओं ने कहा कि यह फैसला लोकतांत्रिक मूल्यों की जीत है और किसी भी तरह की अभिव्यक्ति को रोका नहीं जाना चाहिए। वहीं, विपक्ष ने इसे राजनीति से जोड़कर बयानबाजी शुरू कर दी है।
आगे का रास्ता
अब इस फिल्म की रिलीज़ का रास्ता साफ हो गया है और निर्माता जल्द ही इसकी आधिकारिक रिलीज़ डेट घोषित कर सकते हैं। माना जा रहा है कि फिल्म रिलीज़ के बाद राजनीतिक और सामाजिक बहस तेज़ होगी।
बुक पर आधारित है फिल्म
बता दें कि यह फिल्म शांतुन गुप्ता की बुक ‘द मॉन्क हू बिकेम चीफ मिनिस्टर’ से प्रेरित है। जो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर आधारित है। इस फिल्म में योगी आदित्यनाथ के बचपन से लेकर मुख्यमंत्री बनने तक के संघर्षों को दिखाया जाएगा। फिल्म में ड्रामा, इमोशन, एक्शन और बलिदान का शानदार मिश्रण होगा। यह बायोपिक दर्शकों को राजनीति, धर्म और समाज के बदलते समीकरणों से भी परिचित कराएगी।