भाजपा बोली-खेड़ा की पत्नी के पास भी 2 वोटर आईडी

0 69

नई दिल्ली,03 सितंबर,लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के भाजपा और चुनाव आयोग (EC) पर वोट चोरी के आरोप लगा रहे हैं। इसी बीच भाजपा ने बुधवार को दावा किया है कि कांग्रेस नेता पवन खेड़ा के साथ ही उनकी पत्नी के पास भी दो वोटर आईडी हैं। मालवीय ने इससे पहले मंगलवार को खेड़ा के भी दो वोटर कार्ड होने का दावा किया था और इसको लेकर डिटेल भी शेयर की थी। वहीं, दिल्ली के इलेक्टोरल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर (ERO) ने पवन खेड़ा को नोटिस भेजा है। इसमें कहा गया है कि दो जगह की वोटर लिस्ट में नाम दर्ज होने पर उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों न की जाए।

मालवीय के X पोस्ट के अनुसार, पहले वोटर आईडी की डिटेल

  • नाम: कोटा नीलिमा
  • पति का नाम: पवन खेड़ा
  • EPIC नंबर: TDZ2666014
  • विधानसभा: 60-खैरताबाद
  • भाग संख्या: 214
  • क्षेत्र: गफ्फर खान कॉलोनी रोड नं. 10
  • क्रम संख्या: 314

दूसरा वोटर आईडी कार्ड

  • नई दिल्ली में दूसरा वोटर आईडी
  • नाम: के. नीलिमा
  • पति का नाम: पवन खेड़ा
  • EPIC नंबर: SJE0755975
  • विधानसभा: 40-नई दिल्ली
  • भाग संख्या: 78
  • क्षेत्र: काका नगर
  • क्रम संख्या: 821

मालवीय बोले-गड़बड़ी केवल पवन खेड़ा और उनके परिवार तक सीमित नहीं

मालवीय ने कहा कि गड़बड़ी केवल पवन खेड़ा और उनके परिवार तक सीमित नहीं है। यह सिलसिला कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व तक जाता है। 1980 में सोनिया गांधी, जो उस समय इटली से आई थीं, उनका नाम भी वोटर लिस्ट में जोड़ा गया था। यही कारण है कि कांग्रेस और INDI गठबंधन अवैध प्रवासियों का बचाव करते हैं और अपने ही देशवासियों को निशाना बनाते हैं।

मालवीय का दावा- राहुल की वजह से युवाओं और मजदूरों को परेशानी हुई

मालवीय का दावा है कि राहुल गांधी ने बिना ठीक से जांच किए प्रेस कॉन्फ्रेंस कर निर्दोष वोटरों की पहचान उजागर कर दी। इससे नौकरीपेशा युवा और रोजाना मजदूरी करने वाले लोगों को परेशानी हुई है। वहीं, राहुल अब इस बड़े खुलासे पर चुप्पी साधे हुए हैं कि उनके नजदीकी नेता के परिवार के पास दो-दो वोटर आईडी कार्ड हैं।

3 सितंबरः मालवीय का दावा- पवन खेड़ा के 2 एपिक नंबर…

अमित मालवीय ने मंगलवार को X पर लिखा, ‘राहुल गांधी ने जोर-जोर से ‘वोट चोरी’ चिल्लाया लेकिन जैसे वो ये बताना भूल गए कि उनकी मां सोनिया गांधी ने भारतीय नागरिक बनने से पहले ही वोटर लिस्ट में अपना नाम दर्ज करा लिया था, वैसे ही अब ये बात सामने आई है कि कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा, जो गांधी परिवार से अपनी नजदीकी दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ते, के पास दो सक्रिय एपिक नंबर हैं।’

Leave A Reply

Your email address will not be published.