आयुष का आक्रामक जश्न: इमोन का विकेट गिरते ही दिखा जज़्बा
नई दिल्ली, क्रिकेट मैदान पर हर खिलाड़ी का सपना होता है कि वह अपने प्रदर्शन से टीम को जीत की ओर ले जाए। लेकिन कुछ क्षण ऐसे होते हैं जो खिलाड़ी की पहचान को और भी खास बना देते हैं। ऐसा ही एक पल देखने को मिला जब आयुष ने विपक्षी बल्लेबाज़ इमोन को आउट कर दिया। विकेट गिरते ही आयुष का आक्रामक सेलिब्रेशन मैदान पर चर्चा का केंद्र बन गया। गुरुवार को बांग्लादेश के इमोन को आउट करके आयुष शुक्ला ने अग्रेसिव सेलिब्रेशन किया। मुस्तफिजुर रहमान ने जीशान अली का डाइविंग कैच लपका। निजाकत खान के कैच से तंजीद पवेलियन लौटे। कप्तान लिट्टन दास के रिव्यू हॉन्ग कॉन्ग का पहला विकेट गिरा।
पहले बल्लेबाजी कर रही हॉन्ग कॉन्ग ने दूसरे ओवर में ही अपना पहला विकेट गंवा दिया। तस्कीन अहमद के ओवर की तीसरी बॉल में अंशुमन रथ ने ड्राइव शॉट खेला। यहां बांग्लादेशी फील्डर्स ने जोरदार अपील की लेकिन फील्ड अंपायर ने नॉट आउट दे दिया।
कप्तान लिट्टन दास ने बॉलर से काफी देर बात की और रिव्यू ले लिया। DRS में दिखा की बॉल अंशुमन के बैट को छूकर निकली थी। थर्ड अंपायर ने फील्ड अंपायर को फैसला बदलने को कहा और अंशुमन एक चौके के साथ 4 रन बनाकर आउट हुए।
बांग्लादेश ने 144 रन के रन चेज की शुरुआत चौके से की। परवेज हुसैन इमोन ने नई बॉल से पहला ओवर डाल रहे आयुष शुक्ला के ओवर की दूसरी और तीसरी बॉल पर लगातार दो चौके लगाए। इस ओवर में 9 रन बने।
आयुष के अगले ओवर में इमोन ने फिर से सिक्स लगा दिया। हालांकि ओवर की आखिरी बॉल पर आयुष ने परवेज हुसैन इमोन (19 रन) को बाबर हयात के हाथों कैच करा दिया। इसी के साथ आयुष ने हॉन्ग कॉन्ग की ओर से अपने 50 विकेट भी पूरे किए।