जुबीन गर्ग केस में मैनेजर और ऑर्गेनाइजर गिरफ्तार, जांच में बड़ा मोड़

0 22

नई दिल्ली । 01 अक्टूबर 25 । सिंगर जुबीन गर्ग की मौत मामले में असम सीआईडी ​​की विशेष जांच टीम (SIT) ने नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के ऑर्गेनाइजर श्यामकानु महंत और मैनेजर सिद्धार्थ सरमा को गिरफ्तार किया है। टीम ने दोनों को अलग-अलग राज्यों से गिरफ्तार किया है।

एसआईटी टीम ने श्यामकानु महंत को बुधवार रात लगभग 12.30 बजे सिंगापुर से नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर पहुंचने पर गिरफ्तार किया गया। वहीं, सिद्धार्थ सरमा को राजस्थान से पकड़ा गया, जिसके बाद उन्हें रातभर के लिए गुरुग्राम में रखा गया था। दोनों को गुवाहाटी लाया गया है। कामरूप (मेटो) जिले के सीजेएम ने श्यामकनु महंत और सिद्धार्थ शर्मा को 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। असम पुलिस अब इन दोनों से दो हफ्तों तक पूछताछ करेगी।

असम पुलिस ने रविवार को इवेंट मैनेजर महंत के खिलाफ एक अलग जांच शुरू की है। न्यूज एजेंसी पीटीआई को मिले ऑफिशियल डॉक्यूमेंट से पता चला है कि इवेंट मैनेजर गायक जुबीन गर्ग की मौत के मामले में कथित तौर पर ऑर्गेनाइज्ड फाइनेंशियल क्राइम में शामिल होने और मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए प्रॉपर्टी बनाने का आरोपी है।

सीआईडी ने गुरुवार और शुक्रवार को छापेमारी के दौरान श्यामकानु के घर से अपराध सिद्ध करने वाले दस्तावेजों और समान के बंडल जब्त किए थे। जब्त की गई सामग्री में एक ही फर्म के नाम से जारी कई पैन कार्ड, कई कंपनियों और सरकारी ऑफिसों से जुड़ी लगभग 30 स्टाम्प सील, साथ ही कई कथित बेनामी संपत्तियों से जुड़े कागजात शामिल थे।

सीआईडी ​​वर्तमान में गर्ग की मौत की जांच कर रही है, क्योंकि राज्य भर में 60 से अधिक एफआईआर दर्ज की गई हैं। महंत सिंगापुर में पूर्वोत्तर भारत महोत्सव के मुख्य ऑर्गेनाइजर हैं, जहां गायक परफॉर्म करने गए थे। इसके अलावा असमिया सांस्कृतिक प्रतीक के प्रबंधक सरमा सहित लगभग 10 अन्य लोगों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है। श्यामकानु पूर्व डीजीपी भास्कर ज्योति महंत के छोटे भाई हैं, जो वर्तमान में असम राज्य सूचना आयोग के मुख्य सूचना आयुक्त हैं। उनके एक और बड़े भाई नानी गोपाल महंत हैं, जो गुवाहाटी यूनिवर्सिटी के कुलपति बनने से पहले मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के शिक्षा सलाहकार थे।

एनडीटीवी से बात करते हुए गरिमा ने कहा- ‘घटनास्थल पर जो लोग भी मौजूद थे, वो सब शक के दायरे में हैं। हमने एफआईआर दर्ज करवा दी है। हमें ऑर्गनाइजर, मैनेजर, टीम के लोग, सभी पर शक है। हमें अपनी कानूनी व्यवस्था पर पूरा भरोसा है। मुझे लगता है कि यह जांच सही तरीके से होगी। हमने तुरंत जांच का अनुरोध किया है। हम यह जानना चाहते हैं कि उस दिन असल में क्या हुआ था।’

गरिमा बताया कि जुबीन अपने दूसरे प्रोजेक्ट में बिजी होने के कारण शुरुआत से सिंगापुर में नॉर्थ इंडिया फिल्म फेस्टिवल में जाने के लिए तैयार नहीं थे। लेकिन ऑर्गेनाइजर और दोस्त श्यामकानु महांता के बार-बार बोलने पर वह जाने को तैयार हुए थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.