अटल पेंशन योजना: ₹210 जमा कर पाएं हर महीने ₹5000 पेंशन

0 154

नई दिल्ली, 17 सितम्बर 2025 : भारत सरकार की महत्वाकांक्षी सामाजिक सुरक्षा योजना अटल पेंशन योजना (APY) आज लाखों लोगों के लिए बुढ़ापे का सहारा बन चुकी है। इस योजना की सबसे बड़ी खासियत यह है कि केवल ₹210 प्रति माह जमा करने पर 60 वर्ष की आयु पूरी होने के बाद हर महीने ₹5000 की आजीवन पेंशन सुनिश्चित की जा सकती है।

अगर आप रिटायरमेंट के बाद अपने लिए पेंशन इंतजाम करना चाहते हैं तो अटल पेंशन योजना (APY) आपके लिए सही ऑप्शन साबित हो सकता है। इस योजना के जरिए आप अपने बुढ़ापे को आर्थिक सुरक्षा दे सकते हैं। हम आपको इस योजना के बारे में बता रहे हैं…

20 साल के लिए करना होता है निवेश अटल पेंशन योजना के तहत 60 साल का होने पर हर महीने 1000 से लेकर 5000 रुपए की पेंशन मिलती है। इसमें 18 साल से 40 साल तक का व्यक्ति इसमें निवेश कर सकता है। कोई शख्स इस स्कीम को लेता है तो उसे कम से कम 20 साल निवेश करना होगा।

आपकी पेंशन के हिसाब से तय होगा निवेश का अमाउंट इस योजना में निवेश के लिए आपके अमाउंट से कितना कटेगा यह इस बात पर निर्भर करेगा कि आप रिटायरमेंट के बाद कितनी पेंशन चाहते हैं। 1 से 5 हजार रुपए प्रतिमाह पेंशन लेने के लिए सब्स्क्राइबर को 42 से लेकर 210 रुपए प्रतिमाह तक भुगतान करना होगा। यह 18 साल की उम्र में स्कीम लेने पर होगा।

वहीं, यदि कोई सब्स्क्राइबर 40 साल की उम्र में स्कीम लेता है तो उसे 291 से लेकर 1,454 रुपए प्रतिमाह तक का कॉन्ट्रीब्यूशन करना होगा। सब्स्क्राइबर जितना ज्यादा कॉन्ट्रीब्यूशन करेगा, उसे रिटायरमेंट के बाद उतनी ही ज्यादा पेंशन मिलेगी।

अगर 18 साल का कोई व्यक्ति हर महीने…

  • 42 रुपए जमा करें, तो उसे 60 साल के बाद हर महीने 1000 रुपए पेंशन मिलेगी।
  • 84 रुपए जमा करें, तो 2000 रुपए पेंशन मिलेगी।
  • 126 रुपए जमा करें, तो 3000 रुपए पेंशन मिलेगी।
  • 168 रुपए जमा करें, तो 4000 रुपए पेंशन मिलेगी।
  • 210 रुपए जमा करें, तो 5000 रुपए पेंशन मिलेगी।

अगर 40 साल का कोई व्यक्ति हर महीने…

  • 291 रुपए जमा करे, तो उसे 60 साल के बाद हर महीने 1000 रुपए पेंशन मिलेगी।
  • 582 रुपए जमा करे, तो 2000 रुपए पेंशन मिलेगी।
  • 873 रुपए जमा करे, तो 3000 रुपए पेंशन मिलेगी।
  • 1164 रुपए जमा करे, तो 4000 रुपए पेंशन मिलेगी।
  • 1454 रुपए जमा करे, तो 5000 रुपए पेंशन मिलेगी।

अपनी सुविधा के हिसाब से दे सकते हैं किस्त इस योजना के तहत इन्वेस्टर्स मंथली, क्वाटरली या सेमी-एनुअल यानी 6 माह की अवधि में निवेश कर सकते हैं। कॉन्ट्रीब्यूशन ऑटो-डेबिट हो जाएगा, यानी आपके अकाउंट से तय राशि अपने आप कट जाएगी और आपके पेंशन खाते में जमा हो जाएगी।

सब्सक्राइबर की मृत्यु के बाद उसके जीवनसाथी को मिलेगी पेंशन सब्सक्राइबर की मृत्यु के बाद उसके स्पाउस (जीवनसाथी) को समान पेंशन का भुगतान किया जाएगा और सबस्क्राइबर और स्पाउस दोनों के निधन पर 60 साल की आयु तक जमा की गई पेंशन राशि नॉमिनी को वापस कर दी जाएगी।

टैक्सपेयर को नहीं मिलता योजना का लाभ अटल पेंशन योजना टैक्सपेयर्स के लिए नहीं है। यानी की अगर आप इनकम टैक्स चुकाते हैं तो इस योजना में अकाउंट नहीं खोल सकेंगे। ये नियम सरकार ने 1 अक्टूबर 2022 से लागू किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.