आर्मी यूनिफॉर्म में सलमान खान: दमदार लुक से मचाया धमाल

0 66

नई दिल्ली, । 11 सितम्बर 2025 ।बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान एक बार फिर अपने नए लुक को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बार वह आर्मी यूनिफॉर्म में नज़र आए और सोशल मीडिया पर उनका यह अवतार देखते ही देखते वायरल हो गया। सलमान खान का यह दमदार लुक न केवल उनके फैंस के लिए सरप्राइज़ साबित हुआ, बल्कि यह चर्चा का विषय भी बन गया कि आखिर वह किस नए प्रोजेक्ट के लिए तैयार हो रहे हैं।

सलमान खान की फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ की शूटिंग से उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं।

जिनमें वह लेह-लद्दाख में एक दम फिट नजर आ रहे हैं। तस्वीरों में सलमान जवानों और फैंस के साथ पोज देते दिखे। यह तस्वीरें फिल्म के लेह-लद्दाख शेड्यूल के दौरान की बताई जा रही हैं।

बता दें कि हाल ही में फिल्म में उनका पहला लुक जारी हुआ था, जिसमें वह दमदार अंदाज में नजर आए।

सलमान खान ने खुद यह तस्वीर अपना ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। इस फोटो में वे आर्मी की वर्दी में, सिर से खून टपकता हुआ, घनी मूंछों के साथ देशभक्ति के रंग में दिखे।

बता दें, फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ 2020 में गलवान घाटी में भारत और चीन की सेनाओं के बीच हुई झड़प पर आधारित है। जो बिना एक भी गोली चलाए लड़ी गई थी। ये जंग 15,000 फीट की ऊंचाई पर लड़ी गई थी। इस फिल्म को सलमान खान फिल्म्स प्रोड्यूस और अपूर्व लाखिया डायरेक्ट कर रहे हैं।

इसमें सलमान के अपोजिट अभिनेत्री चित्रागंदा सिंह नजर आएंगी। साथ ही फिल्म में कई नए चेहरे भी दिखेंगे। फिल्म में सलमान कर्नल बी.संतोष बाबू की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म का म्यूजिक हिमेश रेशमिया देंगे।

वहीं, जुलाई के महीने में पीटीआई से बातचीत के दौरान सलमान खान ने अपने रोल को लेकर कहा था कि फिल्म में मेरा किरदार फिजिकली काफी चैलेंजिंग है। हर साल, हर महीने, हर दिन यह और भी ज्यादा मुश्किल होता जा रहा है। अब मुझे ज्यादा समय देना पड़ता है। पहले मैं यह एक या दो हफ्तों में कर लेता था, लेकिन अब मुझे दौड़ना, किक मारना, पंच करना और इस तरह की चीजें करनी पड़ती हैं। इस फिल्म की मांग ही ऐसी है।

सलमान ने यह भी कहा था कि जब मैं फिल्म ‘सिकंदर’ कर रहा था तो उसका एक्शन अलग था। वह किरदार अलग था, लेकिन ‘बैटल ऑफ गलवान’ का रोल फिजिकली अलग और मुश्किल है। इसके लिए मुझे लद्दाख के ऊंचे पहाड़ों पर और ठंडे पानी में शूटिंग भी करनी है, जो एक बड़ी चुनौती है।

सलमान ने आगे कहा था कि जब मैंने इस फिल्म को साइन किया, तब मुझे लगा कि यह एक शानदार फिल्म है, लेकिन फिल्म में रोल करना कठिन है। लद्दाख में मुझे 20 दिन काम करना है और फिर सात से आठ दिन ठंडे पानी में शूटिंग करनी है। हम इसी महीने इसकी शूटिंग करने जा रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.