सिराज बने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के टॉप विकेट टेकर, भारत को मिली बड़ी बढ़त
नई दिल्ली । भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का आखिरी टेस्ट द ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। शुक्रवार को मुकाबले का दूसरा दिन था। दिन का खेल समाप्त होने तक भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 2 विकेट पर 75 रन बना कर 52 रन की लीड ले ली है।
इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 247 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत से मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने 4-4 विकेट झटके। इसी के साथ सिराज एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर बन गए। वहीं, प्रसिद्ध कृष्णा की जो रूट के साथ बहस हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि अंपायर को बीच-बचाव करना पड़ा।
- इंग्लैंड ने टेस्ट में भारत के खिलाफ सबसे तेज फिफ्टी लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। टीम ने 51 रन 7 ओवर में बनाए। यह भारत के खिलाफ किसी टीम द्वारा पहली पारी में सबसे तेज 50 का संयुक्त रिकॉर्ड हैं। ऑस्ट्रेलिया ने भी 2011/12 में पर्थ में अपनी पहली पारी के सातवें ओवर के अंत तक 51 रन बनाए थे।
- मोहम्मद सिराज ने पहली पारी में इंग्लैंड के हैरी ब्रूक को बोल्ड किया। यह विकेट लेते ही वे एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के हाईएस्ट विकेट टेकर बन गए। उनके नाम अब 18 विकेट हो गए हैं।
इंग्लैंड की भारत के खिलाफ तीसरी सबसे तेज सेंचुरी
इंग्लैंड ने टेस्ट में भारत के खिलाफ तीसरा सबसे तेज शतक लगाया। टीम ने 14.4 ओवर में 101 रन बना लिए। भारत के खिलाफ इससे तेज शतक ऑस्ट्रेलिया ने 2011-12 पर्थ में 14.0 ओवर में और बांग्लादेश ने 2007 में मीरपुर में 14.1 ओवर में बनाए थे।
डकेट-क्रॉली ने भारत के खिलाफ सबसे बड़ी इंग्लिश ओपनिंग पार्टनरशिप की डकेट और क्रॉली की जोड़ी ने भारत के खिलाफ ओपनिंग के तौर पर 18 पारियों में 984 रन जोड़े हैं। यह भारत के खिलाफ किसी भी इंग्लिश ओपनिंग जोड़ी द्वारा सबसे ज्यादा रन हैं। डकेट और क्रॉली ने एलिस्टेयर कुक और एंड्रयू स्ट्रॉस की जोड़ी का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने 20 पारियों में मिलकर 932 रन बनाए थे।
क्रॉली-डकेट ने 8वीं बार भारत के खिलाफ 50+ स्कोर बनाया भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग जोड़ी के तौर पर सबसे ज़्यादा 50 से अधिक रनों की साझेदारी करने का रिकॉर्ड ज़ैक क्रॉली और बेन डकेट तथा गॉर्डन ग्रीनिज और डेसमंड हेन्स के नाम संयुक्त रूप से है। दोनों जोड़ियों ने 8-8 बार 50+ की साझेदारी की है। इनके बाद इंग्लैंड की ही एलिस्टेयर कुक और एंड्रयू स्ट्रॉस की जोड़ी है, जिन्होंने 7 बार यह कारनामा किया। ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन और जस्टिन लैंगर तथा बिल लॉरी और बॉब सिम्पसन की जोड़ियों ने भी भारत के खिलाफ टेस्ट में 7-7 बार 50 या उससे ज्यादा रन की ओपनिंग साझेदारी की है।