अब RBI को बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी मुंबई पुलिस

स्कूलों के बाद अब RBI को मिली बम से उड़ाने की धमकी

0 606

मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी भरा ई-मेल गुरुवार दोपहर आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट को मिला। ई-मेल में रूसी भाषा में रिजर्व बैंक को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। पिछले कुछ दिनों से देश में धमकी भरे कॉल और ई-मेल आने का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है। विमान कंपनियों और स्कूलों के बाद अब भारतीय रिजर्व बैक को धमकी भरा मेल आया है इस मामले में माता रमाबाई मार्ग थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है।
बताते चलें कि ऐसा पहली बार न500हीं हुआ की आरबीआई को बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल मिला है। इससे पहले भी पिछले महीने भारतीय रिजर्व बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके आरबीआई को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। कॉल करने वाले ने खुद को लश्कर-ए-तैयबा का सीईओ बताया था।
पिछले कुछ दिनों में इस तरह की धमकियां काफी मिल रही हैं। कभी विमान कंपनियों तो कभी स्कूलों को बम से उड़ाने के धमकी भरे कॉल मिल रहे हैं। इनमें से ज्यादातर कॉल जांच में फर्जी पाए गए।
इधर राजधानी दिल्ली के तीन स्कूलों को शुक्रवार सुबह बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल मिला जिसके बाद विभिन्न एजेंसियों ने स्कूल परिसर की तलाशी लेनी शुरू कर दी। जिन स्कूलों को धमकी मिली उनमें पश्चिम विहार में भटनागर पब्लिक स्कूल, श्रीनिवासपुरी में कैम्ब्रिज स्कूल, ईस्ट ऑफ कैलाश में दिल्ली पब्लिक स्कूल, डिफेंस कॉलोनी में दिल्ली पब्लिक स्कूल, सफदरजंग एन्क्लेव में दिल्ली पुलिस पब्लिक स्कूल और रोहिणी में वेंकटेश पब्लिक स्कूल शामिल हैं। दिल्ली फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीमों ने छात्रों और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए परिसर की गहन जांच कर रही है।
इससे पहले भी दिल्ली के लगभग 44 स्कूलों को इसी प्रकार के ईमेल प्राप्त हुए थे। पुलिस ने गहन जांच के बाद उन धमकियों को अफवाह बताया था।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.