बरौनी में कपलिंग खोलने के दौरान रेल कर्मी की मौत

रेल कर्मी की मौत के बाद अफरा-तफरी का माहौल

0 21

बेगूसराय, स्वराज खबर। जिले के बरौनी में रेल हादसे में एक रेल कर्मी की मौत हो गई। इस घटना के बाद वहां अफरा तफरी मच गई। फिलहाल इस घटना को लेकर आगे का कार्य जारी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इसके साथ ही घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है। जानकारी के अनुसार, ट्रेन लखनऊ एक्सप्रेस के इंजन के सेटिंग करने के दौरान एक रेल कर्मी की मौत हो गई।
यह घटना बरौनी जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या-5 की है। इस घटना के बाद बरौनी जंक्शन पर काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। बोगी में तकरीबन 2 घंटे तक लाश फंसी रही। बताया जा रहा है कि 15204 डाउन बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस जब बरौनी स्टेशन पर पहुंची तब सेटिंग कर्मियों के द्वारा पहले इंजन को खोला गया और ईजन लेने के लिए भेजा गया। लेकिन वही इंजन जब वापस ट्रेन की बोगी को खींचने के लिए आ रही थी। उसी क्रम में रेलकर्मी अमर कुमार की कपलिंग एवं इंजन के बीच दबकर मौत हो गई। घटना के बाद रेल कर्मचारियों ने आपत्ति जाहिर की है और कहा कि रेलवे के द्वारा रेल कर्मचारियों से अधिक काम लिया जा रहा है। एक इंजन एवं ट्रेन को सेटिंग करवाने में चार कर्मचारियों की आवश्यकता होती है। लेकिन वहीं पर एक कर्मचारी से सेटिंग का काम लिया जा रहा है और इसी क्रम में यह हादसा हुआ। जब इंजन ड्राइवर वापस इंजन को ला रहा था तो ना सिग्नल स्टाफ मौजूद थे और ना ही कोई अन्य स्टाफ जिस वजह से बिना सिग्नल स्टाफ के ही ट्रेन का इंजन पीछे की ओर सड़क गया और दबने से उसकी मौत हो गई। मृतक रेल कर्मी की पहचान बरौनी साउथ रेलवे कॉलोनी के रहने वाले स्वर्गीय राजकुमार राम का 35 वर्षीय बेटा अमर कुमार के रूप में हुई हैं। मृतक को अनुकंपा पर नौकरी मिली थी। उसके पिता भी रेलकर्मी थे और चार पांच वर्ष पूर्व उनकी मौत हो गई थी। जिनकी जगह पर मृतक अमर को नौकरी मिली थी। घटना की सूचना के बाद मृतक परिजनों में कोहराम मच गया सभी प्लेटफॉर्म पर आकर चित्कार मार रोने बिलखने लगे।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि शनिवार की सुबह ट्रेन बरौनी जंक्शन पर आई और ट्रेन इंजन और बोगी के बीच कपलिंग खोलने के लिए एक रेलकर्मी गया जिसके बाद ट्रेन ड्राइवर की लापरवाही के कारण उक्त रेल कर्मी की मौत हुई। बताया जाता है कि इंजन और बोगी के बीच कपलिंग खोलने जोड़ने के क्रम में इंजन को आगे बढ़ाने के बजाय ड्राइवर ने इंजन पीछे कर दिया जिस कारण बोगी और इंजन के बीच दबने से रेलकर्मी की मौत हो गई। प्लेटफॉर्म पर खड़े लोगों ने घटना की सूचना रेल ड्राइवर को दी। जिसके बाद रेल ड्राइवर ने इंजन को जैसा था वैसा की अवस्था में रेलकर्मी को दबा छोड़कर भाग गया। घटना की सूचना पर जीआरपी एवं आरपीएफ पुलिस सहित रेल पदाधिकारी पहुंचकर पूरे मामले की जांच में जुट गये हैं कि आखिर किस परिस्थिति में इतनी बड़ी लापरवाही हुई और रेल कर्मी की जान चली गई। फिलहाल संबंधित कर्मचारियों ने अमर कुमार के लिए उचित मुआवजे की मांग की है। साथ ही साथ जब सोनपुर के डीआरएम विवेक भूषण सूद भी पहुंच कर घटनास्थल का जायज लिया एवं उन्होंने आश्वासन दिया कि जांच की जा रही है। यदि स्टाफ की कमी की वजह से ऐसी घटना हुई है तो आगे ऐसी घटना ना हो इसलिए कमी को पूरा किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.