सांसद प्रदीप सिंह के निजी आवास पर पिस्टल के साथ पकड़ाया संदिग्ध

मैं एक सच्चा जनसेवक हूं, मेरी हत्या की साजिश कभी कामयाब नहीं होगी: सांसद

0 106

अररिया, स्वराज खबर। अररिया-सांसद प्रदीप कुमार सिंह के आजाद नगर वार्ड नं- 20 स्थित आवास पर मंगलवार शाम करीब 5 बजे उनकी निजी सुरक्षा में जुटे सुरक्षा कर्मियों ने एक संदिग्ध व्यक्ति को पिस्टल के साथ धर दबोचा। हत्या के इरादे से बनगामा पंचायत के खैरुगंज से आये अब्दुल गफ्फार को  सुरक्षकर्मी ने जांच के लिए रुकने को कहा तो अपराधी डर कर भागने लगा।

संदेह होने पर सुरक्षकर्मीयो ने उसे पकड़ा और उसके कमर से लोडेड पिस्टल जब्त किया। सांसद ने घटना की सूचना तत्काल जिला पुलिस अधीक्षक को देकर संदिग्ध अपराधी को नगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया। इस पूरे घटनाक्रम पर सांसद ने कहा कि यह बहुत ही निंदनीय है। मैं एक सच्चा जनसेवक हूं। मेरी हत्या की साजिश कभी कामयाब नहीं होगी। बतौर सांसद मैंने कभी किसी से न भेदभाव और न ही किसी समुदाय को टार्गेट किया है। जिला पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। जल्द ही जिला पुलिस इसका उद्भेदन करेगी।

Pradeep Singh Araria MP
बरामद पिस्टल की जांच करती नगर थाना पुलिस

घटना की जानकारी मिलते ही सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामपुकार सिंह सासंद आवास पहुंचकर घटना की जानकारी ली और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।इस संदर्भ में अररिया पुलिस अधीक्षक के कार्यालय से जारी बयान में पुलिस ने बताया कि शाम को सांसद प्रदीप सिंह की सुरक्षा में प्रतिनियुक्त बिहार पुलिस के हाउस गार्ड द्वारा सांसद के आवास पर मिलने आये आगंतुकों की सुरक्षा के मद्देनजर जांच के क्रम में एक व्यक्ति को देशी पिस्तौल एवं 7 जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा गया है। जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर पकड़ाये व्यक्ति ने अपना नाम – मो. अब्दुल गफ्फार (55) पिता- स्वर्गीय मोहम्मद शफीउद्दीन, बनगामा टोला, खैरूगंज वार्ड नंबर- 2, थाना जिला- अररिया बताया गया है। इस संबंध में गहराई से जांच की जा रही है। उक्त व्यक्ति को विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया है। इस संबंध में अररिया थाना अंतर्गत कांड दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.