म्यूचुअल फंड, क्रेडिट कार्ड के नियम में बदलाव और गैस सिलेंडर के दाम बढे

म्यूचुअल फंड, क्रेडिट कार्ड के नवंबर से बदले कई नियम

0 214

New Rules: नवंबर महीने की पहली तारीख से म्यूचुअल फंड और क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव हुए हैं। इसके अलावा देश में आज से 19 किलो गैस सिलेंडर के दाम बढ़ गए हैं। आज से देश में कई बड़े बदलाव हो चुके हैं और इस महीने आईपीओ बाजार कंपनियों के टैक्स रिटर्न भरने की डेडलाइन भी पड़ रही है।

म्यूचुअल फंड
म्यूचुअल फंड में आज से बदलाव देखने को मिलने वाला है। जितने भी म्यूचुअल फंड के यूनिट होंगे, अब वो प्रोहिबिशन ऑफ इनसाइडर ट्रेडिंग रेगुलेशन के दायरे में आने वाले हैं। सेबी के अनुसार आज से नॉमिन या फिर उनके करीबी रिश्तेदार अगर वे 15 लाख से ज्यादा की ट्रांजेक्शन करते हैं, कंप्लायंस ऑफिसर को 2 दिन के भीतर में इसकी पूरी जानकारी उन्हें देनी होगी।

SBI क्रेडिट कार्ड
एसबीआई क्रेडिट कार्ड में भी आज से बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। बताया जा रहा है कि 1 नवंबर से अनसिक्योर्ड एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर हर महीने 3.75 फाइनेंस चार्ज लगने वाला है। इसके अलावा अगर आप बिजली, पानी, एलपीजी गैस समेत दूसरे बिल एसबीआई क्रेडिट कार्ड के जरिए भरते हैं तो वहां भी अगर भुगतान 50000 से ज्यादा रुपए का होगा, उस पर भी आपको 1 फीसदी अतिरिक्त भुगतान करना पड़ेगा।

गैस सिलेंडर
आज से तेल कंपनियों ने कॉमर्शियल गैस सिलेंडरों की कीमतों में वृद्धि की है। दिल्ली में अब 19 किलो गैस सिलेंडर की 62 रुपये बढ़ोतरी के बाद 1,802 रुपये हो गई है। इसके अलावा, 5 किलोग्राम फ्री ट्रेड LPG (FTL) सिलेंडर की कीमत में भी 15 रुपये का इजाफा हुआ है। हालांकि घरेलू गैस सिलेंडरों की कीमतों में कोई बदलाव में नहीं हुआ है। यह मूल्य वृद्धि उन व्यवसायों पर असर पड़ेगा जो LPG पर निर्भर है, जैसे कि रेस्तरां और होटल। हाल के दिनों में गैस की कीमतों में बदलाव एक निरन्‍तर स्‍वभाव का हिस्सा है। इससे पहले भी अक्टूबर में LPG सिलेंडरों की कीमत में 48.50 रुपये की वृद्धि हुई थी। इस माह घरेलू गैस सिलेंडरों की कीमतें न बढ़ने से घरों को कुछ राहत मिली है, लेकिन कॉमर्शियल सिलेंडरों की बढ़ती कीमतें अंततः उपभोक्ताओं के जेबों पर हीं पड़ेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.