दरभंगा,स्वराज। भारतीय लोकतन्त्र की आत्मा गाँव में बसती है। इसलिए गांव का विकास किए बिना प्रदेश और देश का विकास संभव नहीं है। वास्तविकता यही है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने जिस ग्राम सुराज की कल्पना की थी उसे देश के पीएम नरेन्द्र मोदी तथा बिहार के सीएम नीतीश कुमार साकार कर रहे हैं।
दरभंगा जिला में 7160 करोड़ की लागत से 115 पंचायत सरकार भवन के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम शिलान्यास होने के बाद सांसद गोपाल जी ठाकुर ने उपरोक्त विचार व्यक्त किए।
सांसद ने 115 पंचायत सरकार भवन को दरभंगा के विकास में मील का पत्थर बताते हुए कहा कि पंचायत के अंदर आम लोगों को हर तरह की समस्याओं का समाधान एक क्षत के अंदर समाधान होने अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है।
सांसद डॉ ठाकुर ने पंचायतों सरकार भवन को मिनी सचिवालय बताते हुए कहा कि एनडीए सरकार में गांव के अंदर ही हर विभाग के अधिकारी और कर्मी ससमय उपस्थित होकर जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के तहत निदान करेंगे।
सांसद डॉ ठाकुर ने जिले में एक साथ 115 पंचायत सरकार भवन के शिलान्यास करने के लिए बिहार के सीएम नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा तथा अन्य मंत्रियों को साधुवाद देते हुए कहा कि देश के साथ-साथ बिहार में भी चतुर्दिक विकास की गंगा बह रही है।