दरभंगा, स्वराज खबर। सदस्यता अभियान के लक्ष्य को पूरा करने के निमित्त भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष जीवछ सहनी की अध्यक्षता तथा जिला सदस्यता संयोजक सुजित मल्लिक के संचालन में एक समीक्षात्मक बैठक की गई, जिसमें भाजपा के बिहार संगठन महामंत्री भीखूभाई दलशानिया विशेष रूप से उपस्थित हुए ।
बैठक में सांसद डा गोपाल जी ठाकुर ने संगठन महामंत्री का मिथिला की परंपरा के अनुसार मखान माला और अंगवस्त्र से सम्मानित किया। सदस्यता अभियान की समीक्षा करते हुए भीखूभाई ने सदस्यता अभियान को संगठन का मूल मंत्र बताते हुए कहा कि आज संगठन की ताकत का परिणाम ही है कि भाजपा विश्व की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी बनी हुई है। उन्होनें बैठक में उपस्थित पार्टी नेताओं तथा पदाधिकारियों का आह्वान करते हुए कहा कि वे इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए अपनी पूरी क्षमता का उपयोग करें।
सांसद डा गोपाल जी ठाकुर ने सदस्यता अभियान को पार्टी कार्यकर्ताओ के लिए नैतिक जिम्मेदारी बताते हुए कहा कि भाजपा की दीर्घकालीन मजबूती के लिए हर बूथ स्तर पर सदस्यता अभियान के लक्ष्य को पूरा करने में अपना तन मन लगा दें। सांसद डॉ ठाकुर ने कार्यकताओं का आह्वान करते हुए कहा कि हर बूथ पर ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों रूप में सदस्यता अभियान को तेज़ी से आगे बढ़ाएं।
सांसद डा धर्मशिला गुप्ता बिहार सरकार के मंत्री हरि सहनी, विधायक डा मुरारी मोहन झा व विधायक रामचंद्र साह ने कार्यकर्ताओं से सदस्यता अभियान को पूरा करने का आह्वान किया।
बैठक में वरिष्ठ नेता उदयशंकर चौधरी, जिला महामंत्री, अभयानंद झा, अंकुर गुप्ता, विजय कुमार चौधरी, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह, पूर्व मेयर गौरी पासवान, विनय पासवान, पप्पू गुप्ता, मनीष जायसवाल, कन्हैया पासवान, सपना भारती, अंजनी निषाद, मणिकांत मिश्र, पिंटू झा आदि मौजूद थे।