गोगोई का बयान: मणिपुर आने में देरी पर प्रधानमंत्री को मांगनी चाहिए माफी
असम । 06 सितम्बर 25 । पूर्व असम मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता तरुण गोगोई ने मणिपुर की स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोला है। गोगोई का कहना है कि मणिपुर में लंबे समय से हिंसा और अस्थिरता का माहौल बना हुआ है, लेकिन प्रधानमंत्री ने वहां जाने में देरी की। उन्होंने कहा कि इतनी संवेदनशील स्थिति में प्रधानमंत्री की चुप्पी और देर से की गई प्रतिक्रिया देश की जनता को आहत करती है, इसलिए उन्हें मणिपुर की जनता से माफी मांगनी चाहिए।
उन्होंने कहा- PM की संभावित यात्रा दो साल पहले होनी चाहिए थी। जैसा कि कहा जाता है कि न्याय में देरी होना, न्याय न मिलने के बराबर है, उसी तरह मणिपुर के लोगों को पीएम की यात्रा से बहुत लंबे समय तक वंचित रखा गया है।
गोगोई ने कहा- जब PM आएंगे, तो उन्हें सबसे पहले पिछले 2 सालों में न आने के लिए मणिपुर के लोगों से माफी मांगनी चाहिए। राज्य में अभी भी कई चुनौतियां बाकी हैं।
दरअसल, शुक्रवार को गौरव गुवाहाटी पहुंचे थे। यहां I.N.D.I. अलायंस के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी के मीडिया इंट्रैक्शन में शामिल हुए थे।
मई 2023 में मणिपुर में मैतेई और कुकी समुदायों के बीच जातीय हिंसा शुरू हुई थी। इसमें अब तक 260 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों लोग बेघर हो गए हैं।
कार्यक्रम में इन मुद्दों पर भी बोले गोगोई
- असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा है कि पाकिस्तानी नागरिक अली तौकीर शेख और उसके भारतीय साथियों के कथित संबंधों की जांच पर बनी SIT अपनी रिपोर्ट 10 सितंबर को सौंपेगी। इस पर गोगोई ने कहा कि पार्टी राज्य में भाजपा सरकार के अलग-अलग घोटालों को लगातार उजागर करती रहेगी।
- गोगोई ने ये भी कहा कि इमिग्रेशन एंड फॉरेनर्स (एग्जेम्प्शन) ऑर्डर, 2025 जैसे इतने महत्वपूर्ण मुद्दे पर पहले संसद में चर्चा होनी चाहिए थी। यह आदेश बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आए अल्पसंख्यकों को धार्मिक उत्पीड़न से बचने के लिए 31 दिसंबर 2024 तक भारत में प्रवेश करने की अनुमति देता है। इन अल्पसंख्यकों में हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन और ईसाई शामिल हैं।
PM मोदी 13 सितंबर को मणिपुर जा सकते हैं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 सितंबर को मणिपुर जा सकते हैं। हालांकि अभी आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है। पीएम मिजोरम में रेलवे प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे। मणिपुर हिंसा के बाद मोदी का यह पहला मणिपुर दौरा है।
मई 2023 में मणिपुर में मैतेई और कुकी समुदायों के बीच जातीय हिंसा शुरू हुई थी। इस हिंसा में अब तक 260 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों लोग बेघर हो गए हैं।
दौरे की तैयारियों के बीच जिला मजिस्ट्रेट धरुण कुमार ने चुराचांदपुर जिले में गुरुवार को नो-ड्रोन जोन घोषित कर दिया है। आदेश के मुताबिक, अब जिले की सीमा में बिना सरकारी अनुमति के कोई भी ड्रोन, UAV, गुब्बारे या अन्य उड़ने वाले यंत्र उड़ाना प्रतिबंधित होगा। चुराचांदपुर कुकी बहुल है और मिजोरम से सटा हुआ है।