‘सनकी नेतृत्व’ मानवता के लिये खतरा

अमेरिका के निर्माण में अप्रवासियों का अभूतपूर्व योगदान

0 547

तनवीर जाफ़री
कहा तो यही जाता है कि पृथ्वी पर पाये जाने वाले सभी प्राणियों में प्रकृति ने सर्वोत्तम प्राणी के रूप में केवल मानव की ही उत्पत्ति की है। प्रवचन, सत्संग, धर्म व अध्यात्म की बातें, अच्छी बुराई के भेद, करुणा, प्रेम, दया, क्षमा, परमार्थ, परोपकार, सेवा-सत्कार जैसी बातें केवल मानव के मुंह से ही निकलती सुनाई देती हैं। यह मानव ही है जो कि विपदा के समय एक दूसरे का साथ देता है। गरीब, असहाय, भूखे, प्यासे, कमज़ोर अबला की मदद करने को आतुर रहता है। परन्तु सहस्त्राब्दियों से लिखा जाने वाला इतिहास यहाँ तक कि इतिहास लेखन से पूर्व की पौराणिक कथाओं से भी यही पता चलता है कि इन्हीं मानव में हर दौर में अनेक सनकी शासक भी पैदा हुये। अनेक शासक ऐसे हुये जिन्होंने स्वयं को ईश्वर मनवाने तक की कोशिश की जब कि कुछ ऐसे भी हुये जो क्रूरता की सभी हदों को पार कर गये। परन्तु उसका नतीजा यही है कि आज इतिहास उन बदनाम शुदा सनकी शासकों को या तो सनकी शासकों की सूची में रखता है या तानाशाहों अथवा क्रूर शासकों के रूप में उन्हें याद किया जाता है। इनमें एडोल्फ हिटलर जैसे तानाशाह भी हुये हैं जिसकी क्रूरता व तानाशाही के चलते जर्मनी के लोग आज भी अपने देश पर लगे ‘हिटलर’ रुपी धब्बे से शर्मिंदगी महसूस करते हैं। एक हिटलर ही नहीं बल्कि इस दुनिया ने स्टेलिन, मुसोलिनी, ईदी अमीन, किम जोंग ईल, मुअम्मार गद्दाफ़ी, सद्दाम हुसैन, जियाउलहक जैसे अनेक शासक देखे जिन्होंने अपने सनकी व जिद्दी स्वभाव के अनुरूप शासन किया। परन्तु प्रायः उनके शासन करने का सनकी अंदाज न केवल उन शासकों व तानाशाहों की अपनी ही जान का दुश्मन बना बल्कि ऐसे कई देश बर्बादी व तबाही की कगार पर भी पहुँच गये और इन्हीं के गलत फैसलों के चलते लाखों बेगुनाह लोग मारे भी गये।
आज के दौर में भी दुनिया के कई देशों पर ऐसे ही सनकी लोगों का राज है। नतीजतन दुनिया युद्ध, तनाव, संबंधों में कड़वाहट व अविश्वास, अनिश्चितता जैसे वातावरण में जी रही है। विश्व के अनेक शासक सत्ता में हमेशा बने रहने के लिये तरह तरह की युक्तियाँ इस्तेमाल कर रहे हैं। कोई संविधान बदल कर आजीवन शासन करना चाह रहा है तो कोई धर्म जाति व क्षेत्रवाद का जहर बोकर अपनी सम्प्रदायिकता व जातिवाद की फसल तैयार कर रहा है। कोई अपने देशवासियों को ऐसे सपने दिखाता है जिससे लगे कि इससे पहले तो इतना बड़ा देशभक्त तो कोई पैदा ही नहीं हुआ। हद तो यह है कुछ सनकी लोग स्वयं को भगवन का अवतार कहने से भी नहीं हिचकिचाते। परिणामस्वरूप जनसमस्याओं व देश की प्रगति के तमाम मुद्दे इसी तरह की फिजूल की भावनात्मक बातों में उलझकर रह जाते हैं।
अमेरिका के लोगों ने भी एक बार फिर 47वें राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप के हाथों में देश की बागडोर सौंपी है। डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति पद संभालते ही अपने पूर्ववर्ती जो बाइडन द्वारा बनाये गये करीब 80 नियम-कानूनों को निष्प्रभावी बनाने के दस्तावेज पर हस्ताक्षर किए हैं। शपथ लेने के बाद जिन दस्तावेजों पर ट्रंप ने सबसे पहले हस्ताक्षर किए उनमें बढ़ते वैश्विक तापमान से निपटने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हुए अहम पेरिस जलवायु समझौते से अमेरिका के अलग होने वाले आदेश पर भी हस्ताक्षर किए हैं। इसी तरह एक विवादित फैसला ट्रंप ने यह किया है कि उन की पराजय के समय 6 जनवरी 2021 को कैपिटल हिल में जो हिंसा हुई थी ट्रंप ने उस हिंसा में नामजद अपने लगभग 1500 समर्थकों की सजा माफ करने की घोषणा कर दी। इनमें धुर-दक्षिणपंथी समूह ओथ कीपर्स और प्राउड बॉयज के सदस्य भी हैं। इनके सदस्य कैपिटल हिंसा से जुड़े केस में देशद्रोह की साजिश जैसे मामलों के दोषी करार दे दिए गए हैं। खबर तो यह भी है कि न केवल इन अपराधियों को मुआफ किया गया है बल्कि उन लोगों पर मुकद्द्मा चलने की भी खबर है जिन्होंने इन अपराधियों पर केस दर्ज किया था। इससे बड़ा सत्ता का दुरूपयोग और पक्षपातपूर्ण फैसला और क्या हो सकता है?
इसके पहले चुनाव जीतने के बाद डोनाल्ड ट्रंप कनाडा और ग्रीनलैंड को अमेरिकी राज्य बनाने की बात कह चुके हैं। जबकि पूर्व प्रधानमंत्री टुडो सहित अनेक विपक्षी नेता भी कह चुके है कि ऐसा होना मुमकिन ही नहीं है कि कनाडा 51वें राज्य के रूप में अमेरिका का हिस्सा बन जाये। गत दिसंबर में भी ट्रंप कई बार कनाडा को अमेरिका का 51 वां राज्य और ट्रूडो को उसका गवर्नर बता चुके थे। यहां तक कि क्रिसमस के बधाई संदेश में भी ट्रंप ने ट्रुडो को कनाडा का गवर्नर बताया था। परन्तु इस तरह की बे सिर पैर की बात कर ट्रंप ने न केवल अपनी धुर दक्षिणपंथी राजनैतिक सोच का परिचय दिया है बल्कि दुनिया को यह सोचने के लिये भी मजबूर कर दिया है कि जो अमेरिका, कनाडा जैसे अपने सैन्य, व्यवसाय व ऊर्जा जैसे अनेक क्षेत्रों में भागीदारी निभाने वाले निकटस्थ देश पर अपनी बुरी नजरें गड़ा सकता है उस अमेरिका से दुनिया के दूसरे देश आख़िर क्या उम्मीद करें? इसी तरह ट्रंप ने अपने शुरुआती फैसलों में मेक्सिको की खाड़ी का नाम बदलकर’ अमेरिका की खाड़ी’ करने का आदेश दिया है। इसी आदेश के अंतर्गत अलास्का के माउंट देनाली का नाम बदलकर अमेरिका के 25वें राष्ट्रपति विलियम मैकिन्ली के सम्मान में माउंट मैकिन्ली करने का भी निर्देश दिया गया है। ट्रंप ने ये भी घोषणा कर दी है कि अमेरिका में केवल दो जेंडर को मान्यता होगी- पुरुष और महिलाएं।
डोनाल्ड ट्रंप ने पनामा नहर को ‘एक मूर्खतापूर्ण तोहफा’ बताते हुये दावा किया है कि ‘पनामा नहर को चीन संचालित कर रहा है। ‘ट्रंप ने कहा, ‘हमने इसे चीन को नहीं दिया। हम इसे वापस लेंगे। इसी तरह ट्रंप द्वारा लिया गया एक और सबसे दुर्भाग्यपूर्ण फैसला है ‘अमेरिका का डब्ल्यूएचओ से अलग होना। यह खबर भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के स्वास्थ्य जगत के लिए एक बुरी खबर है? ट्रंप ने सत्ता संभालते ही कह दिया है कि अमेरिका डब्ल्यूएचओ से अलग हो जाएगा। अमेरिका के पीछे हटने से डब्ल्यूएचओ की ओर से दी जाने वाली सेवाओं की गुणवत्ता पर असर होगा, जिसके लिए यह संगठन अपने बनने के साल 1948 से जाना जाता रहा है। इसी आदेश में ट्रंप ने बाइडन के कार्यकाल के दौरान आप्रवासियों के लिए लाई गई कई योजनाओं पर भी रोक लगा दी है। जिससे दुनिया के कई देशों में बेचैनी बढ़ गयी है। जिन अप्रवासियों का अमेरिका के निर्माण में अभूतपूर्व योगदान है ट्रंप उन्हें अमेरिका से निष्कासित करने पर तुले हैं। कहना गलत नहीं होगा कि दुनिया के जिस किसी भी देश में इस तरह का संकीर्ण व ‘सनकी नेतृत्व’ है तो वह केवल उस देश के लिये ही नहीं बल्कि पूरी मानवता के लिये खतरा है।

 

Crazy leadership is a danger to humanity
तनवीर जाफ़री
(ये लेखक के निजी विचार हैं। लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता/सटीकता के प्रति लेखक स्वयं
जवाबदेह है। इसके लिए Swaraj Khabar उत्तरदायी नहीं है।)
Leave A Reply

Your email address will not be published.