मुजफ्फरपुर, स्वराज खबर। डा. राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा में एमबीए एग्री-बिजनेस और एमबीए रूरल मैनेजमेंट के छात्रों का दूसरे वर्ष भी सौ प्रतिशत प्लेसमेंट हुआ है। विश्वविद्यालय के इतिहास में यह पहली बार है जब लगातार दो वर्षों तक सौ प्रतिशत छात्रों को कैंपस प्लेसमेंट हासिल हुआ। छात्रों को अधिकतम नौ लाख जबकि न्यूनतम साढ़े छः लाख प्रति वर्ष की सैलरी पर बहुराष्ट्रीय कंपनियों में नौकरियां मिली है।
कुलपति डॉ पी एस पांडेय ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं दी और कहा कि विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए नौकरी की कोई कमी नहीं है। विश्वविद्यालय में छात्रों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलता प्राप्त करने को लेकर तैयार किया जाता है। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय फेलोशिप तथा नौकरी में कोई समस्या न हो इसलिए अंग्रेजी के अतिरिक्त फ्रेंच और जर्मन भाषा की भी शिक्षा विश्वविद्यालय में दी जाती है। दीक्षारंभ कोर्स के दौरान भी अंतरराष्ट्रीय एटिकेट्स के बारे में छात्रों को प्रशिक्षण दिया जाता है।
उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्षों में छात्रों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अतुलनीय सफलता हासिल की है जो कि एक रिकॉर्ड है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के शिक्षक छात्रों के प्रति समर्पित भाव से कार्य कर रहे हैं इसी का परिणाम है कि छात्र विश्वविद्यालय का नाम रौशन कर रहे हैं। उन्होंने स्कूल आफ एग्री-बिजनेस मैनेजमेंट और रूरल मैनेजमेंट के कार्डिनेटर डॉ रामदत्त को भी बधाई दी।
विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण निदेशक डॉ रमन त्रिवेदी ने कहा कि विश्वविद्यालय में कुलपति के निर्देश पर लगातार छात्र केंद्रित परिवर्तन किए गए हैं जिसके कारण छात्रों का प्रदर्शन काफी अच्छा हुआ है। शिक्षक भी छात्रों से लगातार संवाद करते हैं और उनकी समस्याओं को हल करने को लेकर तत्पर रहते हैं। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ मृत्युंजय कुमार, निदेशक अनुसंधान डॉ ए के सिंह, निदेशक शिक्षा डा उमाकांत बेहरा, डीन पीजीसीए डॉ मयंक राय, डीन बेसिक साइंस डॉ अमरेश चंद्रा, डीन इंजीनियरिंग डॉ राम सुरेश वर्मा, डीन कम्युनिटी साइंस डॉ उषा सिंह समेत विभिन्न वैज्ञानिकों एवं शिक्षकों ने छात्रों की सफलता पर खुशी जाहिर की और उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।
Prev Post
Next Post