बेंगलुरु में महिला पर सरेआम हमला: दुकानदार और स्टाफ ने पीटा
बेंगलुरु । 26 सितम्बर 25 । बेंगलुरु से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला को सरेआम दुकानदार और उनके स्टाफ ने लात-घूंसे से पीटा। यह घटना शहर के व्यस्त इलाके में हुई, जिससे आसपास मौजूद लोग भी हैरान रह गए।
बेंगलुरु में एक साड़ी शॉप के दुकानदार और उसके स्टाफ ने साड़ी चुराने के आरोप में एक महिला की बेरहमी से पिटाई की। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो सामने आया है, जिसमें दुकानदार और उसके स्टाफ लातों से महिला की पिटाई करते दिखे।
एक वीडियो में दिखा कि महिला एक दुकान के सामने बेसुध बैठी थी। दुकानदार ने उसका हाथ पकड़ा और घसीटते हुए सड़क पर ले आया। फिर महिला की पीठ पर जोर से लात मारी। इससे महिला जमीन पर गिर गई। फिर आरोपी ने महिला के प्राइवेट पार्ट पर लात मारी।
दुकानदार ने जूते पहन रखे थे। उसने महिला को फिर से घसीटा। पीठ पर मुक्का मारा। इसके बाद उसके सीने पर दो बार लात मारी। इस दौरान महिला मदद के लिए चिल्लाती रही। उसके आस-पास कई लोग थे, जो तमाशबीन बने रहे। कुछ तो फोन से घटना का वीडियो बनाते दिखे।
ये पूरी घटना बेंगलुरु के एवेन्यू रोड पर हुई। यहां स्थित माया सिल्क साड़ी स्टोर के मालिक उमेद राम ने आरोप लगाया कि महिला ने उसकी दुकान से 61 साड़ियों का एक बंडल चुरा लिया। साड़ियों की कीमत ₹91,500 रुपए बताई गई।
पहले महिला गिरफ्तार हुई, विरोध के बाद हमलावर पकड़ाए शुरुआत में, पुलिस ने दुकान मालिक की शिकायत पर महिला के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया और उसे जेल भेज दिया। महिला के पास से चोरी की गई कुछ साड़ियां भी बरामद हुईं। हालांकि, उसके साथ मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद लोगों का गुस्सा भड़क उठा।
कन्नड़ समर्थक कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया और हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। हंगामे के बाद, बेंगलुरु पुलिस ने दुकान मालिक और उसके स्टाफ दोनों को मारपीट के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।