दरभंगा एम्स शिलान्यास, भूमि पूजन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त

एम्स शिलान्यास भूमि पूजन व लोकार्पण कार्यक्रम को लेकर सारी तैयारियां पूरी

0 98

दरभंगा, स्वराज खबर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर है। दरभंगा के शोभन बाइपास में एम्स निर्माण को लेकर शिलान्यास व भूमि पूजन स्थल पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं।
एकमी घाट चौराहे से शोभन चौक के बीच सुरक्षा कर्मी जमीन से आसमान तक की चौकसी को लेकर लगातार पेट्रोलिंग कर रहे हैं। आला अधिकारियों के नेतृत्व में जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दरभंगा एम्स निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे। साथ ही बाईपास रेलवे लाइन का लोकार्पण करेंगे। जिसको लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है।
कार्यक्रम स्थल पर मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव संजय कुमार, प्रमंडलीय आयुक्त मनीष कुमार, आईजी राजेश कुमार, डीएम राजीव रौशन, एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी, सिटी एसपी अशोक कुमार, सदर एसडीओ राकेश कुमार सहित कई विभाग के अधिकारियों ने तैयारियों का जायजा लिया। सभा स्थल के समीप बने पांच हेलीपैड, पार्किंग, इंट्री व एक्जिट पॉइंट का भ्रमण कर विभागीय अधिकारियों को पीएम के प्रोटोकोल का अनुपालन संबंधी दिशा निर्देश दिए। सभा स्थल पर भव्य फैब्रिकेटेड पंडाल में महिला व पुरूष के बैठने की अलग अलग व्यवस्था की गई है। लगभग 30 हजार से अधिक कुर्सियां को लगाई गई हैं। दर्शकों को लाईव प्रसारण देखने को लेकर पंडाल में 16 स्क्रीन टीवी के साथ मंच पर बड़ी स्क्रीन लगाई गई है, जिससे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्य मंत्री नीतीश कुमार के संबोधन का सीधा लाइव प्रसारण होगा।
वीआईपी मूवमेंट को लेकर सभा स्थल के पीछे पांच हेलीपैड का निर्माण किया गया है। हेलीपैड से सभा स्थल तक काली करण पथ निर्माण कर आवागमन को चकाचक कर दिया गया है। साथ ही सड़क मार्ग से एयरपोर्ट तक के लिए वैकल्पिक ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया है। सभा स्थल से एयरपोर्ट तक सड़क मार्ग से सुरक्षा को लेकर अधिकारियों ने मॉकड्रिल किया। पीएम के काफिला का डमी स्वरूप को सभा स्थल से सड़क मार्ग से शोभन चौक होकर दरभंगा मुजफ्फरपुर एनएच 27 से एयरपोर्ट तक आवागमन कर मॉकड्रिल की गई। वहीं सीएम के डमी काफिले की मॉकड्रिल दरभंगा शहर से एकमीघाट से लेकर सभा स्थल तक सड़क मार्ग से किया गया। इस रूट पर कार्यक्रम पूरा होने तक फोरव्हीलर चालन पर रोक लगा दी गयी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.