दिल्ली।
दिल्ली विधानसभा चुनाव मतगणना से पहले राजधानी में सियासी पारा गरमा गया है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि उनके उम्मीदवारों से भाजपा संपर्क कर रही है और 16 प्रत्याशियों को 15-15 करोड़ रुपये लेकर भाजपा में शामिल होने के लिए कहा गया है। इसके बाद भाजपा ने दिल्ली के उपराज्यपाल को पत्र लिखकर शिकायत की। एलजी ने आप के इन आरोपों की जांच के आदेश दिए। एसीबी इस मामले की जांच में जुट गई। एसीबी की टीम केजरीवाल के घर जा पहुंची और पूछताछ के लिए केजरीवाल को नोटिस जारी किया है। नोटिस में पूछा गया है कि किस-किस को 15 करोड़ रुपये का ऑफर मिला है उनके नाम बताएं। नोटिस में उन सभी की जानकारी मांगी है, जिसे ऑफर का फोन आया था। दरअसल, बीजेपी ने केजरीवाल के इन आरोपों को लेकर दिल्ली के उप-राज्यपाल को एक पत्र लिखकर शिकायत की थी। उप-राज्यपाल ने बीजेपी की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पूरे मामले की जांच कराने का आदेश दिया है। उप-राज्यपाल ने मामले की जांच ACB (एंटी करप्शन ब्यूरो) को सौंप दी है। बताया जा रहा है कि ACB की टीम इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं से पूछताछ करने की तैयारी में है।
आप पार्टी के लीगल हेड संजीव नासियार ने कहा कि पिछले डेढ़ घंटे से एसीबी की टीम यहां पर बैठी हुई थी। जब वे यहां आए तब उनके पास न कोई स्टैंप थी, न कोई पेपर था और न ही कोई नोटिस था। वे नोटिस तामील करके गए हैं जिसका हम जवाब देंगे।
आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा इस देश की सबसे भ्रष्ट पार्टी है। भाजपा विधायकों की खरीद करने वाली और तोड़-फोड़ करने वाली पार्टी है। उन्होंने (भाजपा) महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और अरुणाचल प्रदेश की सरकार गिराई, क्या उनके बारे में आपको प्रमाणपत्र चाहिए कि वे भ्रष्ट पार्टी नहीं है? हमने उस पूरे मामले की शिकायत खुद से दी है और जांच की मांग की है। हमने वो नंबर दिया है जिससे फोन आया था। उसकी जांच की जाए।
वहीं कालकाजी से भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने कहा कि आम आदमी पार्टी हार स्वीकार कर ली है। ये बाद में कहेंगे कि ईवीएम खराब हो गई थी। ऐसा कब तक चलेगा? इसकी जांच होनी चाहिए और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए जो हमेशा झूठ बोलते हैं।
Prev Post
Next Post